Twitter: हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर अपने यूजर्स को किसी भी ट्वीट या पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेने की की अनुमति नहीं दे रहा, बल्कि उसे शेयर करने के लिए कह रहा है. जब भी ट्विटर यूजर्स किसी पोस्ट या ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले रहे हैं तो उन्हें स्क्रीनशॉट की बजाय ट्वीट शेयर करने के लिए नोटिफिकेशन आ रहा है. कई यूजर्स ने इसकी रिपोर्ट भी की है. आइये, इस बारे में डिटेल में जानते हैं.


यह नोटिफिकेशन भेज रहा Twitter 


Twitter के इस कदम को सबसे पहले ऐप रीसर्चर Jane Manchun Wong ने नोटिस किया. उन्होंने देखा कि ट्विटर कुछ यूजर्स को स्क्रीनशॉट लेते समय एक पॉप-अप नोटिफिकेशन भेज रहा है. Wong ने बताया कि ट्विटर उन्हें स्क्रीनशॉट लेने की जगह ट्वीट को शेयर करने और कॉपी लिंक करने के लिए कह रहा है. Social Media Consultant Matt Navarra बताते हैं कि ट्विटर अब नहीं चाहता कि यूजर ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले पाएं. ट्विटर के इस नए फीचर का मकसद केवल फॉरवर्ड किए गए स्क्रीनशॉट को पढ़ने के बजाय अपने प्लेटफॉर्म पर अधिक यूजर्स को लाना हो सकता है.


इन यूजर्स को भी मिला ट्विटर बटन


बता दें कि कंपनी ने US में Edit Button रोल आउट करना शुरू कर दिया है. फिलहाल यह फीचर केवल ब्लू सब्सक्राइबर के लिए है. Australia, Canada और New Zealand में पहले ही इसे रोल आउट किया जा चुका है. फिलहाल यह फीचर भारत में उपलब्ध नहीं है.


हाल ही में रोल आउट हुई यह सुविधा


आपको बता दें कि अब Twitter यूजर्स एक ट्वीट में वीडियो, फोटो, GIF आदि मिक्स कर पाएंगे. Twitter ने इस फीचर को सभी iOS और Android डिवाइसेज के लिए रोल आउट कर दिया है. ट्विटर लंबे समय से इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था, जिसमें यूजर्स एक ही ट्वीट में सभी तरह के मीडिया फाइल को कंबाइन किया कर सकते हैं. कम्पनी ने अपने ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है- “अब सभी iOS और Android यूजर्स GIF, वीडियो और इमेज को एक ही ट्वीट में मिक्स कर पाएंगे.” 



ये भी पढ़ें -


वॉट्सएप पर ही मिल जाएगी ट्रेन के आने-जाने और PNR स्टेटस की पूरी जानकारी, पढ़ें पूरी डिटेल


Dark Mode क्या होता है? Android मोबाइल में इसका कैसे करें इस्तेमाल, जानें आसान तरीका