​Twitter News: अगर आप ट्विटर यूजर हैं और आपके पास ब्लू टिक नहीं है तब भी आपको शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है. ट्विटर की कमान हाथ में आते ही एलन मस्क ने कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए थे, सबसे पहले तो उन्होंने ट्विटर की उच्च पोस्ट पर बैठे भारतीयों को कम्पनी से बहार का रास्ता दिखाया और उसके बाद जिन यूजर्स के पास ब्लू टिक का मार्क है उन्हें झटका दिया. मस्क ने एलान किया था कि ब्लू टिक यूजर्स को करीब 650 रुपये प्रति माह का भुगतान करना होगा. ब्लू टिक यूजर्स इस फैसले से सख्ते में थे कि अब खबरें आ रहीं हैं कि यदि आप ब्लू टिक यूजर नहीं हैं तब भी आपको ट्विटर को इस्तेमाल करने के लिए शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है.


लेकिन फिलहाल इस बात की पुष्टि करना कि ट्विटर के लिए इस्तेमाल के लिए आम यूजर्स को रुपये देने होंगे या नहीं मुश्किल है. कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि मस्क ने हाल ही में कंपनी के कर्मियों के साथ बैठक की जिसमें ये चर्चा की गई कि यूजर्स को महीने में लिमिटेड समय दिया जाएगा. जिसके पूरा हो जाने के बाद उन्हें कंपनी की ओर से शुरू किया जाने वाला प्लान लेना होगा. इस प्लान को लेने के बाद ही यूजर ट्विटर को फिर से चला सकेंगे.


एलन के टेक ओवर के बाद चर्चा में है ट्विटर
एलन मस्क के ट्विटर पर टेक ओवर के बाद ये सोशल मीडिया प्लेटफार्म काफी चर्चा में बना हुआ है. मस्क हर दिन कुछ न कुछ बदलाव करने में लगे हुए हैं. खबरें तो ये भी सामने आ रही हैं कि ट्विटर में नौकरी करने वाले कई एम्प्लॉय को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी कि मस्क ने एक गर्भवती को नौकरी से निकाल दिया. जिसने मस्क से कोर्ट में मिलने की बात तक कह दी.


यह भी पढ़ें-


WiFi Calling: मोबाइल में नेटवर्क करते हैं परेशान, तो ये जरूरी टिप्स हैं समाधान