Twitter Edit Button: ट्विटर ने एडिट बटन पर लगाई लिमिट, 30 मिनट में 5 बार एडिट कर सकेंगे ट्वीट
Twitter Edit Button: ट्विटर कथित तौर पर ट्वीट एडिट बटन की सुविधा को शुरुआत में न्यूजीलैंड में ट्विटर ब्लू सदस्यों के लिए जारी करेगा.
Twitter Edit Button: ट्विटर ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वह माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक एडिट बटन की सुविधा देने जा रहा है. इस फीचर की मदद से ट्विटर यूजर्स अपने ट्वीट्स को एडिट कर सकेंगे. अब जानकारी मिल रही है कि ट्वीट को एडिट करने की सुविधा शुरू में न्यूजीलैंड में ब्लू टिक यूजर्स को ही मिलेगी. ऐसा भी कहा जा रहा है कि ट्विटर, आधे घंटे में 5 बार ट्वीट एडिट करने की लिमिट लगा सकता है.
टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने कथित तौर पर पुष्टि की है कि नया एडिट बटन यूजर्स को 30 मिनट की समयसीमा में सिर्फ पांच बार अपने ट्वीट्स को एडिट करने की अनुमति देगा. इस समयसीमा के दौरान, वे टाइपो मिस्टेक को ठीक कर सकते हैं, मीडिया फ़ाइलें अपलोड कर सकते हैं और टैग को एडिट कर सकते हैं. ट्विटर इस नए फीचर के साथ यूजर के व्यवहार पर नजर रख रहा है. इस दौरान ट्विटर ये तय करेगा कि निर्धारित समयसीमा में एडिट लिमिट को बदला जाना चाहिए या नहीं.
दूसरे इन देशों में भी मिलेगी ये सुविधा
रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ समय के बाद ट्विटर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अमेरिका में ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स के लिए इस सुविधा को जारी करेगा. ट्विटर को ये चिंता है कि एडिट सुविधा का इस्तेमाल राजनीतिक गलत सूचना या क्रिप्टो घोटालों को फैलाने के लिए किया जा सकता है. हालांकि, इन मामलों का अध्ययन केवल एक बार सभी यूजर्स को ये सुविधा उपलब्ध कराने के बाद ही किया जा सकता है.
ट्विटर ने पिछले हफ्ते एडिट बटन के बारे में जानकारी दी थी. यह बताया गया है कि एक एडिट ट्वीट को एक आइकन, लेबल और टाइमस्टैम्प के साथ दिखाया जाएगा. इससे पता चल जाएगा कि किस ट्वीट को एडिट किया गया है. यूजर्स ऑरिजनल पोस्ट के साथ ट्वीट के एडिट हिस्ट्री की भी जांच कर सकेंगे. ट्विटर ने इससे पहले एक और सुविधा दी थी, जिसमें यूजर्स ट्वीट को सेंड करने के तीस सेकंड के भीतर ट्वीट को रद्द कर सकते थे.
ये भी पढ़ें-
Google Android Features: अब और भी बेहतर होंगे आपके गैजेट्स, Google ने नए फीचर्स का किया ऐलान
iPhone 14 Price: आप जानते हैं किस देश में सबसे महंगा मिलेगा आईफोन 14?