Twitter New Features : माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (Micro Blogging Platform) ट्विटर (Twitter) दुनियाभर में मशहूर है. इसके यूजर्स भी करोड़ो में हैं और इस संख्या में लगातार इजाफा हो ही रहा है. बढ़ते यूजर्स को देखते हुए ट्विटर भी समय-समय पर खुद को अपडेट (Twitter Update) कर रहा है और नए-नए फीचर्स (Twitter New Features) जोड़ रहा है. हाल ही में कंपनी ने एक महत्वूपर्ण फीचर ट्वीट टेक (Tweet Take) को आईओएस बीटा वर्जन के लिए रिलीज किया है. जल्द ही इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद इसे एंड्रॉयड के लिए भी लॉन्च करने की बात कही जा रही है. आइए जानते हैं क्या है इस फीचर में और कैसे करेगा काम.


नए फीचर में मिलेगा ये ऑप्शन


यह फीचर टिकटॉक (TikTok) जैसा है. इसके तहत यूजर्स को ‘कोट ट्वीट विद रिएक्शन’ (Quote Tweet With Reaction) की सुविधा मिलेगी. बता दें कि अभी तक यूजर्स को किसी ट्वीट को अपने कोट के साथ रिप्लाई करने के लिए कोट ट्वीट (Quote Tweet) पर क्लिक करना पड़ता था, लेकिन अब यूजर्स उसी कोट रिप्लाई में अपनी फोटो (Photo) या वीडियो (Video) के साथ रिप्लाई ट्वीट कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें : WhatsApp New Feature: अब व्हाट्सऐप पर चुटकियों में ढूंढ सकेंगे पुरानी चैट और मीडिया फाइल्स, Meta एडवांस सर्च पर कर रहा काम


फिलाहल एंड्रॉयड पर नहीं


ट्विटर ने इस फीचर को फिलहाल iOS बीटा वर्जन पर लॉन्च किया है. यहां कुछ दिन इसकी टेस्टिंग चलेगी, इसके बाद इसे औपचारिक रूप से रिलीज किया जाएगा. आईओएस पर इसके सफल होने के बाद इसे एंड्रॉयड (Andoroid) के लिए भी लॉन्च किया जाएगा.


ये भी पढ़ें : Moto G71 Launch: मोटो जी 71 चार कैमरे समेत इन फीचर्स के साथ लॉन्च, भारत में इन फोन से होगा मुकाबला


तीन और फीचर पर चल रही टेस्टिंग


ट्वीट टेक के अलावा कंपनी फिलहाल iOS के लिए तीन और फीचर पर काम कर रही है. इसमें पहला फीचर नया ट्वीट कंपोज बार है. इसके तहत आईफोन यूजर्स के लिए कंपनी नया कंपोज बार जारी करेगी, जो पहले की तुलना में काफी आसान होगा. कंपनी का दूसरा फीचर जो आईओएस यूजर्स को जल्द मिल सकता है, वो है टॉपिक टैग बार. इसमें आपको अपने पसंदीदा टॉपिक जिसमें आपका इंट्रेस्ट है, सीधे जाने की अनुमति मिलेगी. ऐसा टॉपिग टैग बार से संभव हो सकेगा. रिपोर्ट के अनुसार, तीसरा फीचर जिस पर कंपनी काम कर रही है, वो है शेयर कम्यूनिटीज विद फॉलोअर्स.