Threads App: मेटा जनवरी से ट्विटर के कम्पटीटर ऐप पर काम रहा था. अब लगता है कि इसका काम पूरा हो चुका है और ये जल्द लॉन्च हो सकता है. टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, कंपनी इस ऐप को 6 जुलाई को लॉन्च कर सकती है. Threads ऐप को मेटा ने ऐप स्टोर में लिस्ट किया है जहां इसकी लॉन्च डेट 6 जुलाई मेंशन की गई है. ये ऐप एकदम ट्विटर की तरह है जिसमें आप ट्वीट, री-ट्वीट, लाइक, शेयर, कमेंट आदि कई चीजें कर सकते हैं. ऐप के बारे में अभी पूर्ण जानकारी सामने नहीं है कि क्या ये भी वेरिफिकेशन के लिए पैसे चार्ज करेगा या नहीं.
दरअसल, मेटा ट्विटर के बाद इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए पेड वेरिफिकेशन सर्विस ला चुका है और भारत में भी ये सर्विस लाइव हो चुकी हैं. ऐसे में हो सकता है कि कंपनी नए ऐप में भी कुछ ऐसा ही फीचर दें. हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, हम सभी को ऐप के लॉन्च का इंतजार करना चाहिए.
इंस्टाग्राम आईडी से हो जाएगा लॉगिन
Threads ऐप में यूजर्स इंस्टाग्राम आईडी की मदद से लॉगिन कर पाएंगे. यानि आपको नए अकाउंट की जरूरत नहीं होगी. साथ ही ये ऐप आपको उन लोगों को भी फॉलो करने का ऑप्शन देगा जो इंस्टाग्राम और थ्रेड्स दोनों पर हैं, यानि आप अपने इंस्टाग्राम के दोस्तों से यहां आसानी से जुड़ पाएंगे. एपस्टोर पर ऐप को कुछ इस तरह डिफाइन किया गया है-
थ्रेड्स एक ऐसा ऐप है "जहां लोग उन विषयों की चर्चा कर सकते हैं जिनकी वो आज परवाह करते हैं और कल जो ट्रेंड में होगा"
ट्विटर को एक्स-सीईओ भी दे रहे टक्कर
ट्विटर को न सिर्फ मेटा से टक्कर मिलने वाली है बल्कि कंपनी के एक्स सीईओ जैक डोर्से भी Bluesky के जरिए ट्विटर को चुनौती दे रहे हैं. हाल ही में मस्क के द्वारा प्लेटफार्म पर लगाए गए रेस्ट्रिक्शन्स बाद लोग ट्विटर को छोड़कर Bluesky की तरफ बड़े हैं. ऐप में अचानक इतना ट्रैफिक आया कि इसने काम करना बंद कर दिया और नए लॉगिन ठप हो गए. इसके बाद कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी कर लोगों को बताया कि ऐप में ज्यादा ट्रैफिक की वजह से ये डाउन हो गया है जो जल्द ठीक होगा.
यह भी पढ़ें: Twitter ने नहीं किया बिल पेमेंट, चार देशों में अब मुकदमे का कर रहा सामना