Twitter View Count: ट्विटर को जबसे बिजनेसमैन एलन मस्क ने खरीदा है, तब से लगातार इसमें एक से बढ़कर एक बदलाव हो रहे हैं. वेरिफिकेशन बैज का रंग हो, ट्विटर के नियमों में बदलाव हो या सब्सक्रिप्शन फीस हो, अलग-अलग तरह के बदलाव एलन मस्क द्वारा ट्विटर पर किए जा रहे हैं. इस बीच मस्क ने यूजर्स के लिए एक और बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, अब यूजर्स वीडियो काउंट की तरह ही अपने ट्वीट का परफॉर्मेंस भी देख पाएंगे. यानी यूजर्स अब ये देख पाएंगे कि उनका ट्वीट कैसा प्रदर्शन कर रहा है. इससे पहले केवल यूजर ट्वीट एनालिटिक्स के माध्यम से ये जानकारी देख पाते थे.


एलन मस्क ने खुद किया ऐलान


मस्क ने ट्वीट करते हुए ट्विटर यूजर्स को जानकारी दी कि जल्द 'व्यू काउंट्स फॉर ट्वीट्स' फीचर रोलआउट होगा. ये बात वीडियो के लिए सामान्य है जो अब टेक्स्ट ट्वीट पर भी उपलब्ध होगा. मस्क ने ये भी कहा कि ये फीचर दिखाता है कि ट्विटर जितना लगता है उससे कहीं ज्यादा बेहतर है.






 


15 दिसंबर के बाद के पोस्ट पर होगा लागू


टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी ये फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. आने वाली कुछ हफ्तों के भीतर ये आईओएस और एंड्रॉयड पर उपलब्ध होगा. रिवर्स ऐप के फाउंडर नीमा ओवजी ने बताया कि नया फीचर 15 दिसंबर के बाद पोस्ट किए गए ट्वीट के लिए काम करेगा. यानी आप 15 दिसंबर के बाद ट्वीट किए गए पोस्ट का 'व्यू काउंट' देख पाएंगे. 


व्यापारियों/ इन्वेस्टर्स के लिए अच्छी खबर


इस बीच, एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर एक और नई सुविधा का अनावरण किया. इसके तहत निवेशक, व्यापारी और वित्त क्षेत्र के लोग सिर्फ एक ट्वीट के माध्यम से प्रमुख शेयरों, क्रिप्टोकरेंसी और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) का चार्ट और ग्राफ देख पाएंगे. 


बता दें, बीते 19 दिसंबर को मस्क ये कह चुके हैं कि जैसे ही उन्हें विकल्प मिल जाएगा वो ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से हट जाएंगे. दरअसल, एक पोल के माध्यम से उन्होंने लोगों से ये सवाल पूछा था जिस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें: 


दो, तीन या चार...कितने कैमरे वाले फोन से सबसे अच्छी फोटो आती है? खरीदने से पहले जान लें