Twitter Downvote Feature: ट्विटर ने टेकओवर के बाद यूजर्स के लिए डाउनवोट फीचर को रोल आउट कर दिया है. ट्विटर पर डाउनवोट बटन YouTube पर डिसलाइक बटन की तरह नहीं है. यह फीचर डायरेक्ट पोस्ट के लिए नहीं बल्कि पोस्ट के रिप्लाई के लिए है. यह अपमानजनक भाषा और अप्रासंगिक कमेंट से निपटने का ट्विटर का तरीका है. डाउनवोट सार्वजनिक नहीं होंगे और उन्हें गिनने का कोई तरीका नहीं होगा.
एलन मस्क ने गुरुवार देर रात ट्विटर इंक का अपना $44 बिलियन का टेकओवर पूरा किया और उनका पहला कदम सोशल मीडिया कंपनी के टॉप लीडरशिप को फायर करना था. उन्होंने इन लोगों पर स्पैम खातों की संख्या पर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया था. मस्क ने ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और कानूनी मामलों और नीति प्रमुख विजया गड्डे को कंपनी से निकाल दिया है. सूत्रों ने अनुसार अग्रवाल और सहगल ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय में थे.
ट्विटर, मस्क और अधिकारियों ने कमेंट का तुरंत जवाब नहीं दिया
जैसे ही एलन मस्क ने ट्विटर पर टेकओवर पूरा किया, यूजर्स के लिए नई डाउनवोट सुविधा शुरू हो गई. ट्विटर ने अपनी स्थापना के बाद से शायद अपने सबसे बड़े बदलाव को एक्सपीरियंस किया. कंपनी अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के कब्जे में है. अगर मस्क के पिछले ट्वीट्स पर ध्यान दिया जाए, तो माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर बहुत कुछ बदलने वाला है.
यूजर्स को नए डाउनवोट फीचर के बारे में पॉप-अप मिल रहे हैं
यदि कोई यूजर कोई रिप्लाई नहीं देता है, तो वे ट्विटर को डाउनवोट करके बता सकते हैं. मंच ने वादा किया है कि डाउनवोट निजी हैं. ये वोट सार्वजनिक नहीं हैं और इन्हें ट्वीट लिखने वाले या किसी और के साथ शेयर नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- WhatsApp पर आपत्तिजनक फोटो या वीडियो को ऐसे करें रिपोर्ट और ब्लॉक