ट्विटर को जबसे बिजनेसमैन एलन मस्क ने खरीदा है तब से लगातार इंटरनेट या खबरों में ट्विटर का जिक्र कहीं न कहीं जरूर है. हर 2 से 3 दिनों में ट्विटर में कोई नया बदलाव हो रहा है. एक तरफ जहां ट्विटर में लगातार बदलाव हो रहे हैं तो दूसरी तरफ ट्विटर आर्थिक तंगी से भी गुजर रहा है. कंपनी का रेवेन्यू इतना कम हो गया है कि कई जगह तो कर्मचारियों को गुड बाय तक बोल दिया गया है. कई जगह कंपनी ऑफिस रेंट नहीं दे पा रही है और कहीं-कहीं तो कंपनी अपने ऑफिस का कीमती सामान सस्ते में बेच रही है. जी हां, ट्विटर के इतने बुरे दिन आ चुके हैं कि अब कंपनी का पुराना साजो-सामान सस्ते में नीलाम किया जा रहा है ताकि कमाई से कंपनी को चलाया जा सके.`


इस बीच खबर सामने है कि कंपनी के सैन फ्रांसिस्को ऑफिस की सैकड़ों चीजें सस्ते में ऑनलाइन नीलाम की जा रही है. कंपनी अपना बर्ड लोगो यानी 'चिड़िया के लोगो' को भी बेचने के लिए तैयार है और इसे नीलामी के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर डाला गया है. इसकी कीमत 11,000 डॉलर तय की गई है. इसके अलावा कंपनी के @ सिंबल वाला एक प्लांटर जो लगभग 6 ऊंचा है उसे भी नीलामी के लिए रखा गया है. इसे 4,300 डॉलर में नीलाम किया जा रहा है. इतना ही नहीं, ऑफिस का फर्नीचर, किचन अप्लायंसेज, MAC बुक आदि कई चीजें बेची जा रही है.


हजारों लोगों को कंपनी कह चुकी है गुड बाय


एलन मस्क ने ट्विटर को पिछले साल 44 बिलीयन डॉलर में खरीदा था. इसके बाद से लगातार कंपनी को नुकसान हो रहा है. ट्विटर की कमान अपने हाथों में लेने के बाद एलन मस्क ने करीब 7,500 कर्मचारियों को गुड बाय बोल दिया था. वही, ऑफिस में रह रहे लोगों के लिए फ्री खाना आदि कई सुविधाओं को बंद कर दिया था.


तो कुल मिलाकर ट्विटर का हाल इस वक्त बेहाल है. इसकी मुख्य वजह है कि एडवरटाइजर्स ने कंपनी का साथ छोड़ दिया है जिसके बाद लगातार रेवेन्यू में नुकसान हो रहा है. बता दें, एलन मस्क ये तक संकेत दे चुके हैं कि ट्विटर दिवालिया भी हो सकता है क्योंकि लगातार कंपनी को नुकसान हो रहा है.


यह भी पढ़ें:


आज मौका है कल हो न हो.....सिर्फ 99 रुपये में यहां मिल रही एक से एक काम की चीजें, लिस्ट देखिए