नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने एक बार फिर से अपने वेरिफिकेशन प्रोग्राम को रोक दिया है. ट्विटर का कहना है कि उसे ज्यादा संख्या में वेरिफिकेशन रिक्वेसट मिल रही थी. जिसके कारण इसे रोका जा रहा है. ऐसे में यूजर्स को अपने अकाउंट पर ब्लू टिक हासिल करने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
ट्विटर ने ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा है कि हम वेरिफिकेशन रिक्वेसट जारी कर रहे हैं. इसलिए हम अभी और रिक्वेसट स्वीकार करने पर रोक लगा रहे हैं, जो सब्मिट की गई है हम उनकी समीक्षा करेंगे. हम जल्द ही रिक्वेसट को फिर से खोलेंगे.
दरअसल, ज्यादा वेरिफिकेशन रिक्वेसट आने के कारण ट्विटर ने ये फैसला किया है. ऐसे में यूजर्स को अपना ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक पाने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं ब्लू टिक पर कई बार विवाद सामने आ चुके हैं. जिसके कारण ट्विटर ने इस पर पहले रोक लगा दी थी.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ट्विटर ने कहा था कि वो अपने वेरिफिकेशन प्रोग्राम शुरू कर रहा है. ट्विटर ने करीब पांच साल बाद इसकी शुरुआती की थी. लेकिन एक बार फिर से इस पर रोक लगा दी गई है. कंपनी का कहना है कि ये पॉज टेंपरेरी है. इसे फिर से शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करे ट्विटर, दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका में मांग