Twitter Blue Relaunch: ट्विटर सोमवार से अपने यूजर्स के लिए ब्लू चेकमार्क और नए सुविधाओं के दरवाजे खोल रहा है. सोमवार से यूजर्स ट्विटर ब्लू की सदस्यता खरीद सकेंगे. यह जानकारी खुद ट्विटर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी है. ट्वीट में इस और भी इशारा किया गया है कि ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले मेंबर्स को अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ब्लू टिक की सर्विस केवल मनोरंजन, राजनीति, पत्रकारिता आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में मशहूर हस्तियों को मिला करती थी. इन्हे ब्लू टिक एक अलग पहचान और वेरिफिकेशन के किए दिया जाता था. 


ब्लू सब्सक्रिप्शन में थी कमियां


हालांकि, अब ट्विटर के नए मालिक एलोन मस्क बन चुके हैं. उन्होंने अक्टूबर में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा है. एलन मस्क ने एक सेवा शुरू की, जिसमें कोई भी हर महीने 8 डॉलर का भुगतान करके ब्लू टिक ले सकता है. इस सर्विस के उलट रिजल्ट देखने को मिले, इससे ट्विटर मस्क के व्यवसायों टेस्ला और स्पेसएक्स के नकली अकाउंट सहित कई अन्य नकली खातों से भर गया था. इसके चलते ट्विटर ने इसके लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही सेवा को निलंबित कर दिया. ट्विटर ब्लू को सबसे पहले  नवंबर की शुरुआत में लॉन्च किया गया. फिर नकली अकाउंट की बाढ़ आई तो इसे निलंबित किया गया. इसके बाद इसे 29 नवंबर को फिर से लॉन्च किया जाना था, लेकिन लॉन्चिंग कैंसल हो गई


सोमवार को ट्विटर ब्लू फिर से होगा लॉन्च 


ट्विटर पर सोशल कंपनी ने लिखा, "हम सोमवार को ट्विटर ब्लू को फिर से लॉन्च कर रहे हैं. वेब पर सर्विस के लिए $8/माह और आईओएस पर सर्विस के लिए $11/महीने का भुगतान करना होगा. इसके लिए आपको ब्लू टिक मिलेगा. अगर आप सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो एडिट ट्वीट, 1080p वीडियो अपलोड, रीडर मोड और एक नीला ब्लू टिक (आपके खाते की समीक्षा के बाद) मिलेगा," 


 






आगे लिखा गया है कि हम बिजनेस के लिए ऑफिशियल लेबल को गोल्ड चेकमार्क के साथ बदलना शुरू करने जा रहे हैं, और बाद सरकारी खातों के लिए एक ग्रे चेकमार्क मिलेगा. सब्सक्राइबर अपना हैंडल, डिस्प्ले नाम या प्रोफाइल फोटो बदल सकेंगे, लेकिन अगर वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनका ब्लू टिक अस्थायी रूप से चला जाएगा. हालांकि खाते की समीक्षा के बाद वापस मिल जाएगा.ट्विटर ने अपने यूजर्स के धैर्य को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमने ब्लू को बेहतर बनाने के लिए काम किया है, हम उत्साहित हैं. हम जल्द ही ब्लू सर्विस को आपके साथ शेयर करेंगे.  


यह भी पढ़ें


Jio, Airtel और Vodafone Idea के वो दमदार रिचार्ज प्लांस, जिनमें मिलते हैं ओटीटी के फ्री सब्सक्रिप्शन