(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ट्विटर नए फीचर की कर रहा टेस्टिंग, यूजर को रिट्वीट करने से पहले लेख खोलने के लिए करेगा प्रेरित
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर नए फीचर की टेस्टिंग करने जा रहा है. किसी पोस्ट के रिट्वीट से पहले लेख खोलने के लिए यूजर को प्रेरित करेगा.
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर 'जानकारियों से भरी चर्चा' को बढ़ावा देने के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर में यूज़र को किसी भी लेख वाले ट्वीट को अपने हैंडल पर रीट्वीट करने से पहले ऑप्शन दिया जाएगा कि क्या वो उसे पढ़ना चाहता है.
ट्विटर के अगर आप सक्रिय यूजर हैं और चाहते हैं कि बिना पढ़े हुए लेख को ट्वीट करें तो जल्द ही आपको इसका विकल्प मिल सकता है. बुधवार को ट्विटर ने ऐलान किया कि नए फीचर की टेस्टिंग की शुरुआत होने जा रही. लेख या पोस्ट को रिट्वीट कर यूजर पोस्ट में अपने कमेंट्स जोड़ सूचना आगे भेज सकते हैं. मगर अब सोशल मीडिया नेटवर्क इस तरह की सूचना के फैलाव को नियंत्रित करने जा रहा है. उसका मकसद अवगत चर्चा को बढ़ावा देने में मदद करना है.
ट्विटर ने ट्वीट कर दी जानकारी
ट्विटर ने ट्वीट कर कहा, “लेख को साझा कर बातचीत को आगे बढ़ाया जा सकता है. अगर आप चाहते हैं पोस्ट को ट्वीट करने से पहले पढ़ना तब जल्द ही विकल्प मिलने जा रहा है. जब आप किसी लेख को रिट्वीट करते हैं हालांकि आपने लेख को ट्विटर पर नहीं खोला है, तब ट्विटर आपसे पूछेगा कि क्या आप पहले खोलना चाहेंगे?" ट्विटर पर गलत सूचना फैलाने का आरोप यूजर समेत राजनीतिक हस्तियां और नामी गिरामी लोग लगाते रहे हैं. माना जा रहा है कि उसकी ये पहल गलत सूचना के प्रवाह पर रोक लगाने में मददगार साबित हो. हालांकि उसने ये नहीं खुलासा किया उसका ये काम कब तक हो जाएग? ”
Sharing an article can spark conversation, so you may want to read it before you Tweet it.
To help promote informed discussion, we're testing a new prompt on Android –– when you Retweet an article that you haven't opened on Twitter, we may ask if you'd like to open it first. — Twitter Support (@TwitterSupport) June 10, 2020
पेमेंट बैंक क्या हैं? ग्राहक बनने से पहले इसकी खासियतों को जानना जरूरी
अगले वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 9.5 फीसदी की दर से भर सकती है उछाल- फिच रेटिंग्स