Twitter Subscription Hike For iPhone Users: ट्विटर ने आईफोन यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि ट्विटर आईफोन यूजर्स के लिए अपने ब्लू सब्सक्रिप्शन में इज़ाफा कर सकती है. आईफोन यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 600 रुपये से बढ़कर लगभग 900 रुपये हो सकती है. ऐसे में, अगर पेमेंट वेबसाइट से की जाएगी तो कीमत 600 रुपये रहेगी, लेकिन अगर पेमेंट आईफोन एप से की जाएगी तो कीमत बढ़कर करीब 900 रुपये हो सकती है. रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि यह कदम आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऐप के माध्यम से किए गए किसी भी भुगतान पर एपल के 30% कटौती के खिलाफ एक पुशबैक है.


वेबसाइट से देना होगा कम मूल्य


वेबसाइट पर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत को उतना ही रखा गया है. इसके चलते रिपोर्ट में लिखा गया है कि वेबसाइट पर कम मूल्य होने की वजह से यूजर्स प्लेटफार्म पर ज़्यादा जाएंगे. इससे हो सकता है कि आईफोन एप के यूजर्स की संख्या में गिरावट आए. इसके साथ ही रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि प्लेटफार्म के लिए भी कीमत में बदलाव होगा या नहीं. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क अपनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर वेरिफिकेशन सर्विस के साथ व्यक्तियों, कंपनियों और सरकारों के लिए अलग-अलग रंग के टिक देने की योजना बना रहे हैं. 


एपल को आईफोन से हटाने की अफवाह


ऐसी अफवाह सामने आई थी कि एपल के एप स्टोर से ट्विटर को रिमूव किया जा रहा है, जिसके चलते मस्क ने पिछले हफ्ते ट्वीट्स की एक सीरीज में एपल के साथ विभिन्न शिकायतों को लिखा था, जिसमें 30% शुल्क वाली बात भी शामिल थी. मस्क ने कहा था कि वो कमीशन का भुगतान करने के बजाय एपल के साथ "युद्ध में जाने" के लिए तैयार थे. इसके बाद मस्क ने कंपनी के मुख्यालय में एपल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक से मुलाकात की और बाद में ट्वीट किया कि ट्विटर को एपल के ऐप स्टोर से हटाए जाने के बारे में गलतफहमी दूर हो गई है.


यह भी पढ़ें :- कहीं Instagram पर आपकी पोस्ट ब्लॉक तो नहीं? इंस्टा के हेड ने यह चेक करने के लिए नया तरीका खोज निकाला