(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Twitter ने रेट लिमिट और रेवेन्यू शेयरिंग पॉलिसी को किया अपडेट, जल्द इस तरह क्रिएटर्स को मिलेंगे पैसे
Twitter Update: ट्विटर ने वेरिफाइड यूजर्स के लिए रेट लिमिट बढ़ाने का फैसला किया है. साथ ही रेवेन्यू शेयरिंग पॉलिसी को भी अपडेट किया है.
Twitter Rate limit and revenue sharing policy: एलन मस्क ने इस महीन की शुरुआत में ट्विटर पर रेट लिमिट लगाने का फैसला किया था. इसके बाद से यूजर्स एक दिन में केवल सिमित पोस्ट ही देख सकते हैं. हाल ही में एलन मस्क ने इस बात की जानकारी भी शेयर की थी कि अब कंपनी क्रिएटर्स के साथ Ads रेवेन्यू का कुछ हिस्सा शेयर करेगी. पैसे उन्हीं लोगों को मिलेंगे जो इसके लिए एलिजिबल होंगे. इस बीच कम्पनी ने अपनी रेवेन्यू और रेट लिमिट पॉलिसी को अपडेट किया है.
दरअसल, एक ट्विटर यूजर (Peeny2x) ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे लगता है कि मेरी डेली लिमिट जल्दी पूरी हो रही है. वेरिफाइड यूजर्स के लिए रेट लिमिट बेहद कम है. इसके जवाब में एलन मस्क ने लिखा कि रेट लिमिट पूरी तब होगी जब कोई लगातार प्लेटफॉर्म पर 8 घंटे स्क्रोल करें. अगर कोई कुछ गलत कर रहा है तो तब ये जल्दी पूरी हो सकती है. इसके जवाब में यूजर ने स्क्रीन टाइम का स्क्रीनशॉट मस्क के साथ शेयर किया. इसे देखकर मस्क ने लिखा कि- हम रेट लिमिट को 50% बड़ा रहे हैं और ये अब से कुछ देर में शुरू हो जाएगा.
I feel like I’m hitting my rate limit a lot today, but it has a shorter time window now.
— Penny2x (@imPenny2x) July 15, 2023
Just me?
As promised.
— Elon Musk (@elonmusk) July 16, 2023
Soon, we will share ad revenue from profile page views, which should roughly double payouts.
Note, only views from verified users count, as it is otherwise trivial to bot scam the view count.
रेवेन्यू शेयरिंग पॉलिसी भी की अपडेट
फिलहाल कंपनी क्रिएटर्स के साथ Ads रेवेन्यू का हिस्सा शेयर कर रही है. इसके लिए यूजर के अकाउंट पर पिछले 3 महीने में हर महीने 5 मिलियन से ज्यादा ट्वीट इम्प्रैशन होने चाहिए. इस बीच, एलन मस्क ने कहा कि जल्द कंपनी पेज व्यूज के आधार पर भी रेवेन्यू शेयर करेगी जिससे पेआउट डबल हो जाएगा. यानि पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर्स को और ज्यादा फायदा होगा.
यह भी पढ़ें: Meta को देना पड़ेगा हर दिन 82 लाख रुपये जुर्माना, समझें क्या है पूरा मामला