Twitter Followers: ट्विटर पर अचानक लोगों के घट रहे हैं फॉलोअर्स, इसके पीछे ये हो सकती है वजह
Losing Twitter Followers: ट्विटर ने जून में कहा था कि जिन यूजर्स को स्पैम में डाला गया है जब तक उनके पासवर्ड और फोन नंबर कंफर्म नहीं हो जाते तब तक वह फॉलोअर काउंट में नहीं आएंगे.
![Twitter Followers: ट्विटर पर अचानक लोगों के घट रहे हैं फॉलोअर्स, इसके पीछे ये हो सकती है वजह twitter users losing followers in india twitter CEO parag agrawal lose followers Twitter Followers: ट्विटर पर अचानक लोगों के घट रहे हैं फॉलोअर्स, इसके पीछे ये हो सकती है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/8c628d5fb658521680b1e8e6c5478d93_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Twitter India: भारत में ट्विटर (Twitter) पर लोगों के फॉलोअर्स घट रहे हैं. लोग अपने फॉलोअर्स घटने के लगातार ट्वीट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो कुछ ही मिनटों में 100 से ज्यादा फॉलोअर्स खो दिए हैं. कुछ का कहना है कि अचानक ही उनके हजारों फॉलोअर्स घट गए हैं. हालांकि अभी तक ट्विटर की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन यह प्लेटफॉर्म को क्लीनअप किया जा रहा है. इसमें बॉट और इनेक्टिव अकाउंट्स को सस्पेंड किया जा रहा है.
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म बॉट्स से छुटकारा पाने के लिए समय समय पर ऐसा करते हैं. इसमें वह यूजर्स के पासवर्ड और डिटेल्स बीच-बीच में वेरिफाई करते रहते हैं. ऐसा करने से फर्जी अकाउंट को हटाने में मदद मिलती है. इसी साल एक बार और ट्विटर ने ऐसा किया था, उस समय यूजर्स के फॉलोअर्स में काफी कमी आई थी. जून में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खैर ने ट्विट करके बताया था कि उनके 80,000 फॉलोअर्स कम हो गए हैं. ट्विटर ने तब कहा था कि जिन यूजर्स को स्पैम में डाला गया है जब तक उनके पासवर्ड या फोन नंबर कंफर्म नहीं हो जाते तब तक वह फॉलोअर काउंट में नहीं आएंगे.
ट्विटर ने 1 दिसंबर से ही अपनी पर्सनल इंफोर्मेसन सिक्योरिटी पॉलिसी में बदलाव किए हैं. ट्विटर ने यूजर्स को प्राइवेट में मीडिया फाइल जैसे फोटो और वीडियो शेयर करने पर रोक लगा दी थी. अब कोई यूजर की बिना परमिशन के उसे मीडिया फाइल नहीं भेज सकता है. इसके अलावा ट्विटर ने सेंसिटिव इंफॉर्मेशन जैसे घर का पता, पहचान बताने वाले डॉक्यूमेंट्स और कॉन्टेक्ट इन्फोर्मेशन रखने वाली मीडिया फाइल्स को बैन कर दिया है.
ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल भी इससे नहीं बच पाएं. ट्विटर पर उनके 360.3k फॉलोअर्स थे जिनमें से 43.7k फॉलोअर्स कम हो गए हैं. ट्विटर पर लोगों के फॉलोअर्स घट रहे हैं इसकी शिकायत लोग नए सीईओ को ट्विटर पर टैग करके कर रहे हैं. कुछ यूजर इसे रोकने के लिए भी कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: क्या किसी एप ने कर दिया है आपका स्मार्टफोन स्लो, ऐसे लगाएं पता
Whatsapp: आपकी इजाजत के बिना कोई न पढ़ पाए आपकी व्हाट्सऐप चैट, सेटिंग्स में जाकर करें ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)