Twitter Verification: सोशल मीडिया की इम्पोर्टेंस आज क्या है ये हमे आपको बताने की जरूरत नहीं है. आप सभी भली भांति हर ऐप से वाकिफ हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के नाम ने जाना जाने वाला ट्विटर भी समय के साथ कई बदलाव अपने यूजर्स के लिए कर रहा है. जल्द ये ऐप माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म की लिस्ट से हट जाएगा क्योकि इसके ट्वीट की कैरेक्टर लिमिट बढ़ने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक, लोग अब 280 के बजाय 4000 कैरेक्टर तक अपनी दिल की बात इस ऐप पर लिख पाएंगे. ट्विटर में एक के बाद एक बदलाव तब से आने शुरू हुई हैं जब से इसे एलन मस्क ने इसे खरीदा है. इस बीच एक नया अपडेट ये है कि कंपनी ने ब्लू और गोल्ड के बाद ग्रे टैग और स्क्वायर बैज को भी लाइव कर दिया है. जानिए इसका मतलब क्या है और ये किसे मिलेगा.


ट्विटर पर वेरिफिकेशन के बाद जहां लोगों को पहले सिर्फ नीला टिक मार्क मिलता था वो अब गोल्ड और ग्रे कलर में भी दिखेगा. यानि अब तीन अलग-अलग कलर वेरीफाइड अकाउंट को मिलेंगे. ट्विटर ने हर अकाउंट/व्यक्ति या सरकार के लिए अलग-अलग कलर निर्धारित किया है. जानिए सभी का मतलब और किसे कौन-सा रंग दिया जाएगा.






 


 


ग्रे कलर 


ग्रे कलर को कंपनी ने हालही में लाइव किया है जो अभी पूर्ण रूप से एक्टिव नहीं हुआ है. ये अभी कुछ लोगों के अकाउंट में ही दिखाई दे रहा है. ग्रे कलर या चेकमार्क सरकार या सरकार से जुड़े अधिकारी या एक बहुपक्षीय संगठन के अकाउंट को दिया जाएगा. सरल शब्दों में आप ये समझ लीजिए कि ये कलर सरकार या उससे जुड़े महत्वपूर्ण संस्थानों/अधिकारियों को दिया जाएगा. 


गोल्ड कलर 


गोल्ड कलर का मार्क या चेकमार्क उन अकाउंट को दिया जाएगा जो किसी कंपनी के हैं या बिजनेस हैंडल हैं. पहले इस तरह के अकाउंट के आगे official लिखा दिखाई देता था जो अब गोल्ड चेकमार्क में बदल गया है. अभी ये साफ़ नहीं हुआ है कि इस चेकमार्क के लिए कंपनी कितनी फीस वसूलेगी.


ब्लू कलर 


ब्लू चेकमार्क सेलेब्रटी या कॉमन लोगों को मिलेगा जो ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के जरिए अकाउंट के लिए तय की गई फीस देंगे. ट्विटर पर वैरीफाइड ब्लू कलर का मार्क पाने के लिए लोगों को 8 डॉलर प्रति माह (वेब और एंड्रॉयड) और 11 डॉलर प्रति माह (iOS के लिए) भुगतान करना होगा. बिना सब्सक्रिप्शन लिए ये मार्क या कलर नहीं दिखाई देगा. 


अकाउंट के आगे दिख रहा ब्लू स्क्वायर मार्क का मतलब ये है


ट्वीटर ने एक और नया अपडेट ऐप में ये किया है कि अब कंपनियां अपने सम्बंधित व्यक्तियों, व्यवसायों और ब्रांडों को अपने खाते से जोड़ सकती हैं. अगर कोई कंपनी ऐसा करती है तो जिस अकाउंट को कंपनी ने अपने साथ लिंक किया है उस अकाउंट में कंपनी की प्रोफाइल फोटो एक स्क्वायर शेप में दिखने लगेगी. यदि किसी अकाउंट को गोल्ड या ब्लू चेकमार्क मिला हुआ है और एक स्क्वायर मार्क उस प्रोफाइल पर है, तो इसका मतलब ये है कि ये अकाउंट किसी कंपनी से सम्बंधित या कर्मचारी या ब्रांड किसी कंपनी का है. यूजर चाहें तो स्क्वायर आइकॉन पर टैप कर उस कंपनी की प्रोफाइल पर जा सकते हैं जिससे सम्बंधित वो आकउंट है.


यह भी पढ़ें: अब आप भी डॉक्टर की 'खराब' हैंडराइटिंग आसानी से पढ़ सकेंगे, गूगल ने निकाल लिया है इसका जुगाड