Twitter Verification Program: बीते दिन ट्विटर ने नए वेरीफिकेशन प्रोग्राम की शुरुआत की है. दरअसल, कंपनी 1 अप्रैल के बाद सभी अकाउंट से लीगेसी चैकमार्क हटा रही है और ट्विटर ब्लू को बढ़ावा दे रही है. यदि आपको पहले फ्री में वेरिफिकेशन चैकमार्क मिला हुआ है तो अब इसके लिए आपको ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा अन्यथा अकाउंट से चैकमार्क हट जाएगा. ट्विटर का टेकओवर करते ही एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू की घोषणा की थी. ट्विटर ब्लू के अलावा मस्क ने अलग-अलग रंग के चेकमार्क भी अनाउंस किए थे जिसमें ब्लू, गोल्ड, ग्रे शामिल है.


गोल्ड चैकमार्क कंपनी बिजनेस को देती है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया कंसलटेंट Matt Navara ने ट्विटर के जरिए ये बताया था कि ट्विटर बिजनेस के लिए भी वेरिफिकेशन प्रोग्राम की शुरुआत कर रही है और इसके लिए हर महीने कंपनियों को 1,000 डॉलर चुकाने होंगे. बीते दिन शुरू हुए नए वेरिफिकेशन प्रोग्राम में ट्विटर ने बिजनेस के लिए भी लिंक जारी किया है. हालांकि अभी कंपनियों को वेट लिस्ट में इंतजार करना होगा.  इसके अलावा यदि कोई कंपनी किसी यूजर को अपने अकाउंट के साथ एफिलिएट करती है तो इसके लिए कंपनी को 50 डॉलर का भुगतान अलग से करना होगा. अच्छी खबर ये है कि अगर किसी यूजर का अकाउंट कंपनी के द्वारा एफिलिएट किया गया है तो वह अपने आप वेरीफाइड हो जाएगा इसके लिए यूजर को ट्वीट ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है.




[tw]



सोशल मीडिया कंसलटेंट Matt Navara ने ट्विटर के वेरिफिकेशन प्रोग्राम को लेकर जो जानकारी पहले दी थी अब इसकी पुष्टि बिजनेस इंसाइडर की एक रिपोर्ट ने भी की है. हालांकि ट्विटर ने आधिकारिक तौर पर अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया या घोषणा नहीं की है. एलन मस्क ने पिछले साल 44 बिलीयन डॉलर में ट्विटर का टेकओवर किया था. टेकओवर करने के बाद एलन मस्क कई बड़े बदलाव कर चुके हैं और लगातार प्लेटफार्म पर चैंजेस किए जा रहे हैं.


हाइड कर पाएंगे चेकमार्क 


बीते दिन ये खबर भी सामने आई थी कि कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है जिसके तहत ट्विटर ब्लू सब्सक्राइब अपने अकाउंट से चैकमार्क को हाइड कर पाएंगे. हालांकि ये एक अजीबोगरीब फीचर होगा क्योंकि जिस व्यक्ति ने चेकमार्क के लिए पैसे दिए हुए हैं वो निश्चित तौर पर यही चाहेगा कि उसके अकाउंट पर चेकमार्क दिखे. अच्छी बात ये है कि चेक मार्क हाइड करने का फीचर ऑप्शनल होगा. 


यह भी पढ़ें: एक बड़े डेटा लीक की पोल खुल गई... इस बार एक-दो लाख नहीं, बल्कि 16.8 करोड़ लोग हुए शिकार