Twitter New logo and URL: एलन मस्क आखिरकार ट्विटर ब्रांड को बदलने जा रहे हैं. जल्द प्लेटफॉर्म का लोगो बदलकर X हो जाएगा. अब से ट्विटर को X कहा जाएगा और प्लेटफॉर्म पर होने वाली पोस्ट को An X के नाम से जाना जाएगा. यानि ट्वीट्स के बजाय An X कहा जाएगा. नई शुरुआत पर कंपनी की सीईओ Linda Yaccarino ने बीते दिन एक के बाद एक कई ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ये एक असाधारण रूप से दुर्लभ बात है कि जीवन हो या व्यवसाय, दोनों में बेहद कम ही मौका दूसरे इम्प्रैशन के लिए मिलता है. ट्विटर को ये मौका मिला है और उसने लोगों पर एक नई छाप छोड़ी है. Linda Yaccarino ने कहा कि ट्विटर ने कम्युनिकेश के तरीके को बदल दिया है और अब X और आगे बढ़ेगा और ग्लोबल टाउन स्क्वायर को बदल देगा.


X का रोड मैप


दूसरे ट्वीट में उन्होंने बताया कि X का मकसद विचारों, वस्तुओं, सेवाओं और अवसरों के लिए एक वैश्विक बाज़ार बनाना है. ये प्लेटफॉर्म ऑडियो, वीडियो , बैंकिंग और पेमेंट जैसी कई सर्विसेस लोगों को प्रदान करेगा. साथ ही AI की मदद से ये प्लेटफॉर्म एक दूसरे को उस तरीके से कनेक्ट करेगा जिसकी हम सभी अभी कल्पना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे और मस्क जमकर X पर मेहनत कर रहे हैं ताकि इसे दुनियाभर के लोगों तक पहुंचाया जा सके.



मस्क का ये है प्लान 


दरअसल, एलन मस्क X को चीन के WeChat की तरह बनाना चाहते हैं. WeChat एक सोशल मीडिया ऐप होने के साथ-साथ लोगों को पेमेंट और बैंकिंग की भी सुविधा देता है जिससे उनका समय बचता है और एक ही ऐप से सारे काम हो जाते हैं.


यह भी पढ़ें: OTT का कौन-सा ऐप चलाते हैं आप? भारत में इस ऐप के हैं सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर