Twitter: ट्विटर को लेकर आए दिन कोई न कोई नई खबर सामने जरूर आती है. इस बीच कंपनी की ओर से इस बात का ऐलान किया गया है कि जिन लोगों को फ्री में ब्लू टिक पहले मिला हुआ था उन्हें अब इसे बनाए रखने के लिए ट्वीटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. यदि कोई ऐसा नहीं करता है तो अकाउंट से ब्लू टिक 1 अप्रैल के बाद हटा दिया जाएगा. यानि फिर कोई भी चेकमार्क उस यूजर के अकाउंट पर नहीं दिखेगा. बता दें, जब से ट्विटर को एलन मस्क ने अपने हाथो में लिया है तब से लेकर अब तक कंपनी में कई बड़े बदलाव हो चुके हैं. मस्क के टेकओवर के बाद ही ट्वीटर ब्लू की घोषणा हुई थी. ट्विटर ब्लू में यूजर्स को आम लोगों की तुलना में कई प्रीमियम सर्विस कंपनी की ओर से दी जाती हैं जिसमें ट्वीट अनडू, एडिट, लंबे ट्वीट, बुकमार्क फोल्डर आदि कई फेसिलिटी मिलती हैं. ट्विटर ब्लू की सर्विस अब दुनियाभर में शुरू हो गई है.



ब्लू टिक बनाए रखने के लिए ये काम करें


अगर आप अपने अकाउंट पर लिगेसी चेकमार्क (फ्री वाला ब्लू टिक) बनाए रखना चाहते है तो इसके लिए आपको 1 अप्रैल से पहले ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. भारत में वेब यूजर्स को ट्विटर ब्लू के लिए 650 रुपये और एंड्रॉइड और IOS यूजर्स को हर महीने 900 रुपये का भुगतान करना होता है. इस फैसले के बाद सेलिब्रिटी, जर्नलिस्ट, गवर्नमेंट ऑफिसियल और सामान्य लोग जिन्हें फ्री में पहले ब्लू बैज मिला हुआ था उन्हें इसके लिए पैसे देंगे होंगे. बता दें, एलन मस्क ने इस बात की घोषणा पिछले साल दिसंबर में ही कर दी थी. उन्होंने कहा था कि लिगेसी चेकमार्क देने का तरीका गलत और करप्ट है जिसे कंपनी बदलेगी. 






अब ट्विटर में मिलते हैं इतने रंग के बैज


ट्विटर में अब सिर्फ ब्लू बैज ही नहीं बल्कि गोल्ड और ग्रे बैज भी लोगों को दिया जाता है. ब्लू बैज उन्हें मिलता है जो ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेते हैं. ग्रे बैज सरकारी लोगों को दिया जाता है. यानि जो गवर्नमेंट से जुड़े हुए हैं. इसी तरह गोल्ड चेकमार्क बिजनेसेस को कंपनी देती है.  


यह भी पढ़ें: क्या आपका बॉयफ्रेंड आपको धोखा दे रहा है... इस AI ने राज खोल दिए