Twitter New Feature : अब आप खास लोगों के लिए कर सकेंगे खास Tweet, कंपनी कर रही Twitter Flock पर काम, बना सकेंगे 150 फॉलोअर्स की लिस्ट
Twitter Flock Feature : अगर आप ट्विटर यूज करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कंपनी फ्लॉक फीचर पर काम कर रही है. इसके तहत यूजर्स कुछ भी ट्वीट करने से पहले मैक्सिमम 150 यूजर्स की लिस्ट बना सकेंगे.
![Twitter New Feature : अब आप खास लोगों के लिए कर सकेंगे खास Tweet, कंपनी कर रही Twitter Flock पर काम, बना सकेंगे 150 फॉलोअर्स की लिस्ट Twitter Working on Special Feature, Twitter Flock will allow you to tweet your message with 150 people Twitter New Feature : अब आप खास लोगों के लिए कर सकेंगे खास Tweet, कंपनी कर रही Twitter Flock पर काम, बना सकेंगे 150 फॉलोअर्स की लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/605704783a0470316763a524368d2217_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Twitter Working on Flock Feature : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) खुद को लगातार अपग्रेड कर रहा है. पिछले कुछ दिनों में इस प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर जोड़े गए हैं, जबकि कई पर काम चल रहा है. इसी कड़ी में कंपनी एक खास फीचर पर काम कर रही है. इसके तहत ट्विटर यूजर्स को कोई भी ट्वीट पोस्ट करने से पहले मैक्सिमम 150 यूजर्स की लिस्ट बनाने का विकल्प मिलेगा. इस फीचर को फ्लॉक (Flock) का नाम दिया गया है. चलिए जानते हैं कैसे काम करेगा यह फीचर और इसमें क्या होगा खास.
कैसे काम करेगा ये फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर (Twitter) इस पेज पर काफी समय से काम कर रहा है. फ्लॉक (Flock) नाम के इस फीचर में यूजर्स को ट्वीट करने से पहले ये चुनने का विकल्प मिलेगा कि यह किसे दिखे. इसके लिए आपको फ्लॉक (Flock) बनाना होगा. इसमें आप 150 मेंबर्स जोड़ सकते हैं. इसके बाद आपका वो ट्वीट (Tweet) इन्हीं लोगों को दिखेगा और यही लोग रिप्लाई कर सकते हैं. अगर बीच में आप इस लिस्ट को संशोधित करते हैं यानी किसी का नाम हटाते हैं तो वह नाम हट जाएगा और उसे आगे से आपके ट्वीट को लेकर नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें : iPhone Update : Apple ने रिलीज किया iOS15.3, आप इस तरह कर सकते हैं अपने फोन को अपडेट
मिलेगा ऑडियंस ऑप्शन
अगर आप इस फीचर के तहत फ्लॉक (Flock) को ट्वीट भेजना चाह रहे हैं, तो आपको एक ऑडियंस ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करके आप अपने फॉलोअर्स (Followers) के बीच में से या फिर अन्य ट्विटर यूजर्स के बीच में से किसी को चुन सकेंगे.
ये भी पढ़ें : Amazon Deal: Samsung Smart TV पर ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा, सीधे 55 हजार की छूट का उठायें फायदा
इंस्टाग्राम में पहले से है ऐसा फीचर
आपको बता दें कि इस तरह का फीचर इंस्टाग्राम (Instagram) में पहले से है. वहां यह फीचर क्लोज फ्रेंड्स के नाम से मिलता है. कुछ इसी तरह का फीचर ट्विटर (Twitter) ने पिछले साल सितंबर में रिलीज किया था. इस फीचर का नाम ‘ओनली इन्वाइट कम्युनिटी’ था. यह आपके कॉमन इंट्रेस्ट वाले लोगों को जोड़ने के लिए लाया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)