Whatsapp Tricks:  मैसेंजिंग एप WhatsApp आज कल हर किसी के स्मार्टफोन्स में होता है. WhatsApp यूजर्स घंटों इस पर बिताते हैं. तमाम तस्वीरें, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स इस पर बड़े पैमाने पर शेयर किए जाते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप्स आज सूचनाओं के आदान-प्रदान का बहुत बड़ा जरिया बन गया है. ऐसे में अगर आपको अपने स्मार्टफोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट इस्तेमाल करने का मौका मिल जाए तो कैसा रहेगा. जी हां अगर आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन में दो अलग-अलग WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ खास स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आइये जानते हैं वो स्टेप्स क्या हैं-  



  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं.

  • नीचे की तरफ स्क्रॉल करें.

  • ऐप्लिकेशन और परमिशन पर आपको टैप करना होगा.

  • यहां आपको एप क्लोन फीचर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है.

  • अब व्हाट्सएप पर क्लिक करें.

  • क्लिक करते ही WhatsApp का क्लोन बन जाएगा.

  • आप अपने एक डिवाइस पर दूसरे नंबर से व्हाट्सएप चला सकेंगे. 


बिना ग्रुप बनाएं ऐसे भेजें इंटरव्यू 
WhatsApp पर अगर आप एक ही मैसेज कई लोगों को भेजना चाहते हैं तो आपको एक ग्रुप बनाना होगा. लेकिन अगर आप बिना ग्रुप बनाए ही ऐसा करना चाहते हैं तो हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे हैं. इस ट्रिक की मदद से आप 256 यूजर्स को अपना मैसेज भेज सकते हैं. इसके लिए आपको इन टिप्स को फॉलो करना होगा: -



  • व्हाट्सएप ओपन करें.

  • राइट साइड में MORE ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब न्यू ब्रॉडकास्ट ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब जिन लोगों को आप बिना ग्रुप बनाए मैसेज भेजना चाहते हैं उनका सलेक्शन करें.

  • यह करने के बाद आपको चेकमार्क पर क्लिक करना होगा.

  • अब एक लिस्ट तैयार हो जाएगी और Broadcast List फीचर अपने आप लिस्ट में मौजूद उन सभी यूजर्स को मैसेज भेज देगा.


ये भी पढ़ें:


PhonePe Processing Fee: PhonePe पर मोबाइल रिचार्ज अब नहीं रहा फ्री, देनी होगी प्रोसेसिंग फी


Amazon Festival Sale: 64MP कैमरे का फोन लेना है तो एमेजॉन सेल में Vivo V21 5G पर मिल रहा है 20 हजार तक का डिस्काउंट