सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाले देशों की लिस्ट में यह देश सबसे आगे, भारत का कौन-सा स्थान?
इस साल की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाले देशों की लिस्ट सामने आ गई है. इसमें संयुक्त अरब अमीरात सबसे आगे है, वहीं भारत और अमेरिका जैसे देश टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पाए.
दुनियाभर में इंटरनेट का यूज तेजी से बढ़ रहा है और इसमें मोबाइल इंटरनेट अहम भूमिका निभा रहा है. अब दुनिया के सभी देश अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में लगे हुए हैं. जो देश इसमें आगे हैं, वहां इंटरनेट की स्पीड अन्य देशों से कहीं तेज है. इस साल की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाले देशों की लिस्ट आ चुकी है और इसमें मध्य-पूर्व और एशिया के देश सबसे आगे हैं, वहीं अमेरिका और भारत जैसे देश इसमें काफी पीछे हैं.
UAE सबसे आगे
स्पीडफास्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में सबसे तेज इंटरनेट चलता है. देश की राजधानी दुबई में पिछले कुछ समय में इंटरनेट स्पीड 100 गुना तेज हुई है. यहां मोबाइल इंटरनेट की मीडियन स्पीड 442Mbps है. 358 Mbps के साथ कतर दूसरे, 264Mbps के साथ कुवैत तीसरे, 172Mbps के साथ बुल्गारिया चौथे और 162Mbps के साथ डेनमार्क 5वें स्थान पर है.
टॉप 10 में चीन भी शामिल
साउथ कोरिया 148Mbps के साथ छठे, नीदरलैंड 147Mbps के साथ सातवें, नॉर्वे 145.74 के साथ आठवें स्थान पर हैं. 139.58Mbps के साथ चीन और 134.14Mbps के साथ लग्जमबर्ग सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड वाले देशों की सूची में क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर है. लिस्ट में 123.63Mbps स्पीड के साथ अमेरिका को 13वां स्थान मिला है, वहीं ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में 262.59Mbps के साथ यह छठे स्थान पर है.
भारत का कौन-सा स्थान?
लगभग 90 करोड़ यूजर्स के साथ भारत चीन के बाद सबसे बड़ा देश है, लेकिन इंटरनेट स्पीड के मामले में यह चीन से काफी पीछे है. भारत इस लिस्ट में 25वें स्थान पर है और देश में मोबाइल इंटरनेट की मीडियन डाउनलोड स्पीड 100.78Mbps और अपलोड स्पीड 9.08Mbps है. बीते कुछ समय से भले ही देश में इंटरनेट स्पीड में इजाफा हुआ है, लेकिन अभी भी यह टॉप स्पीड वाले देशों से बहुत पीछे है. ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में 63.55Mbps की स्पीड के साथ दुनियाभर में 91वें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें-
'बॉस' के मैसेज का जवाब देने में बरतें सावधानी, साइबर ठगों ने लगाया चूना, हुआ 56 लाख का नुकसान