Uber India New Features: Uber India ने 14 नवंबर 2024 को ड्राइवरों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नए इन-ऐप फीचर्स को लॉन्च किया है. इसमें आपातकालीन स्थिति में पुलिस के साथ SOS इंटीग्रेशन, टू व्हीलर ड्राइवरों के लिए हेलमेट वेरिफिकेशन और महिला ड्राइवरों के लिए महिला राइडर प्राथमिकता जैसी सुविधाएं शामिल हैं. ये फीचर्स ड्राइवरों की सुरक्षा और उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर लॉन्च किए गए हैं.
2013 में हुई थी शुरूआत
Uber 2013 में भारत में आया था. अब यहां 10 लाख से अधिक ड्राइवरों के साथ काम कर रहा है. Uber के CEO, दारा खोसरोशाही ने कहा कि भारत में Uber का ड्राइवर मार्केट दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा है. कंपनी के अनुसार, भारत में Uber के 1.7 करोड़ मासिक एक्टिव यूजर्स हैं और यह देश के 125 शहरों में उपलब्ध है. जानकारी के मुताबिक, Uber के ड्राइवर पार्टनर्स हर महीने 8.1 करोड़ से अधिक ट्रिप्स पूरी करते हैं.
सेफ्टी फीचर्स
इस नए फीचर्स में इमरजेंसी के दौरान ड्राइवर अब अपनी लाइव ट्रिप लोकेशन और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स स्थानीय पुलिस के साथ साझा कर सकते हैं. यह फीचर वर्तमान में तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में उपलब्ध है, और जल्द ही दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी लाया जाएगा.
वहीं, महिला ड्राइवरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, Uber ने ऐप में महिला राइडर प्राथमिकता फीचर लॉन्च किया है. अब महिला ड्राइवर जब चाहें, विशेषकर रात के समय, महिला यात्रियों को प्राथमिकता दे सकती हैं. यह फीचर अब सभी प्रमुख शहरों में लाइव है और इसने अब तक 21,000 से अधिक ट्रिप्स पूरी की हैं.
हेलमेट वेरिफिकेशन फीचर
कंपनी ने दो पहिया चालकों के लिए हेलमेट वेरिफिकेशन फीचर भी शुरू किया गया है, जिसमें ड्राइवरों को हेलमेट पहनने पर सेल्फी लेनी होगी. रियल टाइम में वेरिफिकेशन के बाद ही वे ट्रिप्स ले सकते हैं. यह फीचर जल्द ही सभी शहरों में उपलब्ध होगा.
ऑडियो रिकॉर्डिंग फीचर
Uber ने ड्राइवर और राइडर्स के लिए ऑडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी शुरू किया है, जो कि सुरक्षा के नजरिए से लाया गया है. यह रिकॉर्डिंग पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड रहती है और केवल ड्राइवर की डिवाइस पर ही सेव रहती है.
ड्राइवर्स को तुरंत मिलेगी अपनी कमाई
इतना ही नहीं, Uber ने इन-ऐप टिपिंग की सुविधा भी दी है, जिससे राइडर्स व्यस्त समय में तेजी से पिकअप के लिए ड्राइवर को इनाम दे सकते हैं. इसके अलावा, UPI के जरिए अब ड्राइवरों को अपनी कमाई तुरंत प्राप्त करने की सुविधा दी गई है. अब ड्राइवर अपनी कमाई को पांच सेकंड के भीतर वॉलेट सेक्शन से कैशआउट कर सकते हैं. यह दिन में चार बार तक ही किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज के कितने मिलते हैं पैसे? रकम जानकर हैरान रह जाएंगे आप!