Uber Concurrent Ride Feature : कैब बुकिंग ऐप Uber ने भारत में Concurrent Rides नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर्स की मदद से यूजर्स एक बार में तीन राइड बुक कर सकेंगे. यूजर इस फीचर का यूज करके ड्राइवर को सीधे कैश या फिर ऐप के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक इसे फेस मैनर में यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. लेकिन अभी इस बात को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई कि ये सर्विस किन शहरों में एक्टिव की जाएगी.  


Concurrent Rides फीचर कैसे करेगा काम


इस फीचर में जब भी यूजर अपने किसी दोस्त यी परिवार के सदस्य के लिए राइड बुक करेंगे, तो उस राइड डिटेल की जानकारी यूजर को टेक्स्ट मैसेज के अलावा व्हाट्सऐप पर भी मिलेगी. राइड डिटेल में ड्राइवर का नाम और फोर-डिजिट पिन मिलेगा. फोर-डिजिट पिन को ड्राइवर के साथ शेयर करने के बाद 
राइड शुरू होगी. Concurrent Ride फीचर भारत के अलावा कई देशों में पहले ही पेश किया जा चुका है.


इसके अलावा कंपनी पिछले साल दिसंबर में यूजर्स के लिए राउंड ट्रिप फीचर को रोलआउट किया था. लंबी यात्रा करने वाले यूजर्स के लिए ये फीचर लाया गया था. इस फीचर में यूजर्स एक ही कार व ड्राइवर को पांच दिन के लिए राउंड ट्रिप के लिए बुक कर सकते हैं. इस फीचर से सबसे ज्यादा फायदा बिजनेस और वेकेशन पर आने वाले लोगों को मिलता है. इस सर्विस में वेटिंग और ड्राइवर के ठहरने का चार्ज शामिल होगा.


OLA की बढ़ेगी टेंशन


उबर के नए फीचर की वजह से ओला की टेंशन बढ़ने वाली है. क्योंकि जहां उबर में यूजर एक बार में तीन राइड बुक कर सकते हैं, तो वहीं ओला में हालिया समय में यूजर एक बार में दो राइड बुक कर सकते हैं. इसके अलावा ओला यूजर्स को सिंगल पेमेंट पर एक ही समय में दो बुकिंग का ऑप्शन नहीं देता है. दो बुकिंग करने के लिए अलग-अलग ऑनलाइन ऑप्शन चुनना होगा या फिर कैश देना होगा.  


ये भी पढ़ें-


इन तीन गलतियों की वजह से हमेशा के लिए डैमेज हो सकता है आपका फोन कैमरा, आज ही सुधारें