Uber: ड्राइवर कैंसिल नहीं कर पाएंगे आपकी Cab, यहां जानें Uber ऐप का नया फीचर
Uber ने एक नए अपडेट की घोषणा की है, जिसके तहत ऊबर ड्राइवर्स (Uber Drivers) को पहले ही दिख जाएगा कि जिस यात्री ने कैब बुक (Book) की है, वो कहां जाना चाह रहा है.
![Uber: ड्राइवर कैंसिल नहीं कर पाएंगे आपकी Cab, यहां जानें Uber ऐप का नया फीचर Uber location Update feature Cab Driver will not Cancel the ride know all details Uber: ड्राइवर कैंसिल नहीं कर पाएंगे आपकी Cab, यहां जानें Uber ऐप का नया फीचर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/2c00555fc67dc4749c0da199f13b06391657989467_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uber Cab Driver Update: आपको ट्रैवल करना है, अब यह ट्रैवल शहर में भी हो सकता है और शहर के बाहर भी. इस ट्रैवल के दौरान अगर आपके पास अपनी ट्रांसपोर्ट सुविधा नहीं है, तो आप आराम के लिए ओला (Ola) और ऊबर (Uber) जैसे ऐप्स का प्रयोग कर सकते हैं. ये ऐप्स आपको कहीं भी जाने के लिए कैब देते हैं, लेकिन इन ऐप्स के साथ कुछ यात्रियों को दिक्कत का भी सामना करना पड़ता है. अगर आप भी कैब बुक करते हैं, तो एक दिक्कत आपने जरूर सही होगी और वह है Cab का बार-बार कैंसिल (Cancel) होना. ऊबर और ओला (Uber and Ola) के ड्राइवर्स कई बार यात्रियों को इंतजार कराते रहते हैं. इसके बाद, अचानक कैब कैंसिल कर देते हैं. इस समस्या से जूझ रहे लोगो के लिए खुशखबरी है. ऊबर अब एक नया अपडेट लाया है, जो आपकी इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन कर सकता है.
Uber का New Feature
ऊबर ने एक नए अपडेट की घोषणा की है, जिसके तहत ऊबर ड्राइवर्स को पहले ही दिख जाएगा कि जिस यात्री ने कैब बुक (Book) की है, वो कहां जाना चाह रहा है. कम्पनी ने यह कदम ऊबर ड्राइवर्स (Uber Drivers) के फीडबैक पर ही उठाया गया है.
Cab बार-बार Cancel नहीं होगी
अब हम आपको बताते हैं कि इस नए अपडेट से कैब कैंसिल होने की परेशानी कैसे दूर होगी. इस नए अपडेट के बाद अब जब ड्राइवर्स पहले ही देख पाएंगे कि उन्हें यूजर को कहां ड्रॉप करना है, तो ऐसे में ड्राइवर्स राइड को तभी एक्सेप्ट करेंगे, जब वो वहां जाना चाहेंगे. इससे आपकी राइड वो ही ड्राइवर एक्सेप्ट करते, जो आपके डेस्टिनेशन तक जाने के लिए इच्छुक होगा. इस तरह इस नए अपडेट के बाद आपको राइड कैंसिलेशन की दिक्कत नहीं झेलनी पड़ेगी.
Uber ने किए एप में बदलाव
पिछले कुछ समय से ऊबर (Uber) ने अपने ऐप पर कई सारे ऐसे बदलाव जारी किये हैं, जिससे उनके ड्राइवर्स को आसानी हुई है जैसे, पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ जाने पर ड्राइवर्स की सैलरी 15% बढ़ाई गई. इसके अलावा, एक नए अपडेट से ड्राइवर्स को राइड एक्सेप्ट करने के बाद यह भी पता चल रहा है कि उन्हें पेमेंट कैश में मिलेगा या फिर अनलाइन.
Apple Watch के लुक वाली यह Smartwatch वाकई है शानदार, जानें डिटेल्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)