(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हवाई सफर में काम आएगा Uber का ये लेटेस्ट अपडेट, मिल रही ये सुविधा
यूजर अपनी फ्लाइट का डाटा सिंक करके फ्लाइट से अधिकतम 90 दिन पहले ही कैब की प्री बुकिंग कर सकेंगे. ऐसा करने से यूजर का समय भी बचेगा और टैक्सी के लिए परेशान भी नहीं होना पड़ेगा.
Uber एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से टैक्सी, ऑटो और बाइक किराये पर मिलते है. Uber ने दावा किया है एक नए फीचर को लाने का , जिस फीचर के लॉन्च होने के बाद हवाई यात्रीयो को बहुत फायदा होने वाला है. असल मे, Uber का इस लेटेस्ट फीचर्स को लेकर दावा है कि फ्लाइट का डेटा ऐप मे सिंक होगा जिससे यूजर्स कैब की प्री बुकिंग अपनी हवाई यात्रा से 90 दिन पहले कर सकेंगे. यूजर्स को ऐप मे डेटा सिंक करने के लिए ईमेल इंटिग्रेट करना पड़ेगा. यूजर्स की सहूलियत के लिए इस फीचर्स को लॉन्च किया जा रहा है, क्योंकि कई बार ऐसा होता है यूजर्स एयरपोर्ट के बाहर खड़े होकर टैक्सी के लिए काफी इंतजार करते है और कई बार इंतजार के बाद भी टैक्सी आसानी से नहीं मिल पाती है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को एयरपोर्ट के बाहर इन्तजार नहीं करना पड़ेगा.
राइड की प्री बुकिंग आसानी से कर सकेंगे
उबर के इस लेटेस्ट फीचर की मदद से यूजर्स को काफी सहूलियत होने वाली है. इस फीचर की सहायता से यूजर्स अपनी राइड की प्री बुकिंग कर सकेंगे. राइड बुक करने के लिए यूजर्स को उबर की ऐप में पहले से ही फ्लाइट लैंड करने की डेट और टाइम को ऐड करना होगा. हालाकि, कुछ यूजर्स फ्लाइट लैंडिंग के बाद तुरंत राइड बुक करते हैं और इसी वजह से उन्हें कई बार बहुत परेशानी का सामना भी करना पड़ जाता है. uber का यह फीचर आपके कीमती समय को भी बचाएगा और साथ ही एयरपोर्ट के बाहर परेशानी का सामना करने से भी बचाएगा.
जरूरी है ईमेल आईडी को ऐड करना
Uber का कहना है कि ऐसा करने के लिए ऐप में ईमेल आईडी को ऐड करना आवश्यक होगा. इस फीचर के बाद जैसे ही यूजर्स की फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड होगी तो uber कैब उसके तुरंत बाद ही वहां समय पर पहुंच जाएगी. इस नए फीचर में आप अधिकतम 90 दिन पहले ही कैब की प्रीबुकिंग कर सकेंगे. 13 सबसे व्यवस्त एयरपोर्ट के लिए इस फीचर की सुविधा शुरू की गई है.
एयरपोर्ट से बाहर आने का समय
एयरपोर्ट से बाहर आने में जो समय लगता है उसको भी शामिल कर के आप ड्राइवर के लिए सहूलियत कर सकेंगे, जिससे ड्राइवर को आपके बाहर आने के समय का अंदाजा लग जायेगा और वह कैब को ज्यादा सही पार्किंग स्पॉट पर पार्क कर सकेगा.
यह भी पढ़े- बड़ी डिस्प्ले की चाह रखने वाले लोगों के लिए Tecno Spark 10 Pro लॉन्च, कम कीमत में मिले धांसू फीचर्स