Uber से सफर करने वालों के लिए कंपनी ने रोलआउट किया बड़ा अपडेट, बिना फोन खोले मिलेगी कई सुविधा
पब्लिक ट्रांसपोर्ट कंपनी उबर ने अपने ऐप में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं जो लोगों को लॉक स्क्रीन पर कुछ खास सुविधा देते हैं.
![Uber से सफर करने वालों के लिए कंपनी ने रोलआउट किया बड़ा अपडेट, बिना फोन खोले मिलेगी कई सुविधा Uber updated the app with new features ios users can track cab on lock screen know details Uber से सफर करने वालों के लिए कंपनी ने रोलआउट किया बड़ा अपडेट, बिना फोन खोले मिलेगी कई सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/884b81a181079706751574bb4145587c1677154288529601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगर आप आवाजाही के लिए उबर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, कंपनी ने ऐप में कुछ अपडेट पेश किए हैं जो आपको अब और अच्छा एक्सपीरियंस देंगे. नया अपडेट फिलहाल आईओएस यूजर्स के लिए जारी किया गया है. कंपनी का कहना है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी नया अपडेट जल्द जारी किया जाएगा. नए अपडेट में आईओएस यूजर्स को सर्विस टैब ("Services") और एक्टिविटी हब ("Activity Hub'') का ऑप्शन मिलता है. सर्विस टैब पर क्लिक करते ही आपको कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली तमाम सर्विसेस दिख जाएगी. वही, एक्टिविटी हब के अंदर यूजर्स को पहले की राइड्स और अपकमिंग राइड्स की जानकारी मिलती है.
लॉक स्क्रीन पर मिलेगी ये सुविधा
नए अपडेट में आईओएस यूजर्स को ये फायदा होगा कि वे लॉक स्क्रीन पर ही अपनी कैब को ट्रैक कर पाएंगे. यानी अब जब आप कोई भी राइड बुक करेंगे तो ड्राइवर कहां पहुंचा है और आपके कितने करीब आ चुका है इस बात की जानकारी आपको लॉक स्क्रीन पर ही मिल जाएगी. इसके लिए आपको ऐप तक जाने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा नए अपडेट में आपको पिछली राइड के अनुसार ऐप कई तरह की रिकमेंडेशन भी देगा.
वॉट्सऐप से भी कर सकते हैं कैब बुक
आप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के जरिए भी उबर कैब बुक कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको उबर का ऑफिशियल नंबर (+91-7292000002 ) मोबाइल में सेव करना है और फिर चैटिंग शुरू करनी है. आपको इस नंबर पर हाय लिखकर भेजना है और फिर पिकअप और ड्रॉप लोकेशन डालनी है. इसके बाद आपको फेयर की जानकारी मिलेगी. यदि आप इसे कंफर्म करते हैं तो फिर कंपनी की ओर से आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा जिसमें ये बात कही गई होगी कि राइड कंफर्म हो चुकी है. वॉट्सऐप बेस्ड कैब बुकिंग सर्विस उन लोगों के लिए बेस्ट है जो ऐप का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करना चाहते या बेहद कम उबर के जरिए इधर-उधर जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Iphone के फ्रंट कैमरा से बना डाला एक अनोखा रिकॉर्ड, क्या ये काम आप कर सकते हैं?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)