नई दिल्ली: यू एण्ड आई ने भारत में अपना नया स्टाइलिश ब्लूटुथ वायरलेस इयरफोन “Gamble” को लॉन्च किया है. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री ज़रीन खान भी मौजूद रही थी. इस नए डिवाइस में क्लियर और हैवी बेस साउंड मिलेगा ऐसा कंपनी का दावा है. इस इयरफोन को इस्तेमाल करना आसान है. आप जॉगिंग, कुकिंग या काम करते हुए भी म्यूजिक का मज़ा ले सकते हैं. इसमें ब्लूटुथ वर्ज़न 5.0 की लेटेस्ट कनेक्टिविटी मिलती है जिसकी वजह से यह स्मार्टफोन में आसानी से और फ़ास्ट कनेक्ट होता है.


कीमत और उपलब्धता


यू एण्ड आई Gamble सिर्फ फ़ोन ब्लैक कलर में उपलब्ध है और इसकी कीमत 2999 रुपये (इंटरोडक्टरी कीमत) रखी है. कंपनी इस प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है. ग्राहक इसे सभी प्रमुख रीटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.


50 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक


नए Gamble को स्टाइलिश डिजाइन दिया है, और और इसमें प्रीमियम क्वालिटी देखने को मिलती है. इसमें बेहतर साउंड के साथ नॉइस कैन्सिलेशन की खूबी भी मिलती है. फुल चार्ज करने के बाद आप इससे  50 घंटे तक बिना किसी रुकावट के म्यूजिक का मजा ले सकते हैं. आप काम करते हुए, यात्रा करते समय या वर्कआउट सेशन के दौरान इस  इयरफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.


लॉन्च के अवसर पर यू एण्ड आई के संस्थापक एवं डायरेक्टर, परेशविज ने कहा, ‘‘यू एण्ड आई में हम विश्वस्तरीय फीचर्स से लैस स्टाइलिश प्रोडक्ट्स ग्राहकों के लिए लेकर आते हैं, जो यूथ को पसंद आयेंगे. नया Gamble इयर फोन के लॉन्च के साथ हम भारतीय ऑडियो बाज़ार में कदम रख रहे हैं. आने वाले समय में हम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट्स लेकर आयेंगे.


फीचर्स


नया Gamble इयरफोन ब्लूटुथ वर्ज़न 5.0 के साथ आता है औ 10 मीटर तक की दूरी तक काम करता है. इसमें 500 mAh की बैटरी लगी है, जोकि फुल चार्ज पर 50 घंटे तक का प्लेटाइम देती है. यह डिवाइस सॉफ्ट है ऐसे में कानों को आराम मिलता है.


यह भी पढ़ें

BSNL 84 दिन तक रोज देगा 2GB डेटा, जानें इस प्लान के बारे में