नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी की दुनिया में आये दिन कुछ न कुछ नया गैजेट लॉन्च होता रहता है. एक्सेसरी एंड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड निर्माता कंपनी U&i ने भारत में अपना नया मल्टी-फंक्शनल ब्लूटूथ स्पीकर "पेंसिल" को लॉन्च किया है. यह 6 इन 1 मल्टी-फंक्शनल प्रोडक्ट है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में-


पेंसिल नाम से लॉन्च हुए इस ब्लूटूथ स्पीकर में मेमोरी कार्ड, कार्ड रीडर, पावर बैंक, पोर्टेबल स्पीकर, टॉर्च और एफएम रेडियो जैसे लोडेड फीचर देखने को मिलते हैं. इस डिवाइस का लुक आम पावर बैंक की तुलना में काफी अलग है. यह टॉर्च की तरह नजर आता है, इसके एक हिस्से में टॉर्च और दूसरे हिस्से में स्पीकर दिया हुआ है.


इसका इन-बिल्ट पावर बैंकआपकोआपके स्मार्ट गैजेट्स को फ़ास्ट चार्ज करने में मदद करता है. इसमें दिया स्पीकर काफी बढ़िया साउंड देता है. इस डिवाइस में 2000 mAh की बैटरी लगी है जोकि यूजर्स को10 घंटे तक का प्ले टाइम देती है.


इसमें माइक्रो एसडी कार्ड लगा कर आप अपने पसंदीदा म्यूजिक का मजा ले सकते हैं. इसमें इन बिल्ट यूएसबी पोर्ट और माइक्रो एसडी पोर्ट भी दिया गया है. यह डिवाइस छोटी पार्टी और सफ़र के दौरान काफी फायदेमंद ऑप्शन साबित हो सकता है.


इसे आसानी से लैपटॉप, टैबलेट और फोन से कनेक्ट किया जा सकता है. इसके अलावा, यह डिवाइस एक बाइक माउंट के साथ भी आता है जिसका उपयोग पोर्टेबल हेडलाइट के रूप में भी किया जा सकता है.


U&i पेंसिल के खास फीचर




  • ब्लूटूथ 5.0 की सुविधा

  • ड्राइवर साइज़: 32 मिमी

  • प्लेबैक समय: 10 घंटे

  • पावर बैंक की क्षमता: 2000mAh

  • चार्ज समय: 6 घंटे


कीमत और उपलब्धता


U&i पेंसिल की कीमत 2,899 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे  भारत के सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं. यह ब्लैक और ब्राउन कलर में उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें 


Realme Narzo 10 और 10A इस कीमत में हो सकते हैं लॉन्च, जानें खास बातें