आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है. इस कार्ड से भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण मिलता है. हाल ही में आधार कार्ड जारी करने वाली अथॉरिटी UIDAI ने नए PVC आधार कार्ड जारी किए हैं जिसके बाद से कुछ लोगों को ये डर सताने लगा है कि कहीं उनके पुराने आधार कार्ड अमान्य तो नहीं हो गए. अब किसी काम के लिए क्या पुराने आधार कार्ड़ मान्य नहीं होंगे. इसे लेकर UIDAI ने ट्वीट किया है जिसमें लोगो को ये स्पष्ट किया गया है कि नए PVC आधार कार्ड के जारी होने से पुराने आधार कार्ड अमान्य नहीं होंगे. अपने ट्वीट में UIDAI ने कहा की देश में तीनो तरह के आधार कार्ड़ मान्य रहेंगे. आइये आपको बताते हैं कि ये तीन तरह के आधार कार्ड कैसे हैं. और क्या आपका आधार कार्ड मान्य है.


PVC आधार कार्ड़- कुछ दिनों पहले UIDAI ने नए पीवीसी आधार कार्ड जारी किए हैं. ये कार्ड दिखने में क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जैसा है. इस कार्ड को आप आसानी से अपने वॉलेट में कैरी कर सकते हैं और ये कार्ड काफी दिन तक चलते हैं. UIDAI के अनुसार कोई भी व्यक्ति सिर्फ 50 रुपए शुल्क देकर PVC आधार कार्ड़ बनवा सकता है. इसे आप UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं. यह आधार कार्ड स्पीड पोस्ट से निवासी को घर पर डिलीवर होगा. PVC आधार कार्ड़ में होलोग्राम, Guilloche Pattern, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट जैसे लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े गए हैं. ये प्लास्टिक का कार्ड होता है जिस पर आपकी सारी डिटेल्स होती हैं.


UIDAI से भेजा जाने वाला आधार लेटर- इस तरह का आधार कार्ड आपको डाक के जरिए मिलता है. कई बार आधारा कार्ड आने में समय लगता है तो UIDAI आपको कहीं भी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करने की सुविधा देती है. आप इसे किसी भी जगह इस्तेमाल कर सकते हैं ये पूरी तरह मान्य होगा.


e-Aadhaar- ई-आधार को आप UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है अगर आपको कहीं हार्ड कॉपी का इस्तेमाल करना है तो आप प्रिंट निकाल कर किसी भी योजना या सरकारी परिचय पत्र के तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कार्ड भी हर जगह मान्य होगा.