UIDAI ने लॉन्च किया 'Aadhaar Mitra' AI टूल, ये चैट जीपीटी से भी बढ़िया है, यहां देखिए कैसे
यूआईडीएआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 'आधार मित्र' नाम का एआई चैटबॉट लाइव कर दिया है. अब आधार से जुड़ी किसी भी समस्या का जवाब आपको ये चैटबॉट देगा. कई मायनो में ये चैटबॉट चैट जीपीटी से भी बढ़िया है.
![UIDAI ने लॉन्च किया 'Aadhaar Mitra' AI टूल, ये चैट जीपीटी से भी बढ़िया है, यहां देखिए कैसे UIDAI launched Aadhaar Mitra Ai tool it will answer all your queries related to Aadhaar use this way UIDAI ने लॉन्च किया 'Aadhaar Mitra' AI टूल, ये चैट जीपीटी से भी बढ़िया है, यहां देखिए कैसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/150051d8eb32affe1a67365f92d2781d1676374840621601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aadhaar Mitra AI tool: जिस तरह से एक के बाद एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े टूल या सर्विस अलग-अलग प्लेटफार्म पर लांच हो रहे हैं उस हिसाब से लगता है कि ये साल एआई का रहने वाला है. ताजा अपडेट आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है. दरअसल, यूआईडीएआई यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एआई/एमएल बेस्ड चैटबॉट 'आधार मित्र' को लाइव कर दिया है. इस चैटबॉट से आप आधार से जुड़ी समस्याओं का जवाब जान सकते हैं. पहले की तरह आपको अब वेबसाइट पर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. ये चैटबॉट फटाफट आपको सवालों के जवाब देगा.
इन सवालों के जवाब फौरन मिल जाएंगे
आई/एमएल बेस्ड इस चैटबॉट यानी 'आधार मित्र' से आप आधार कार्ड से जुड़ी समस्या जैसे आधार पीवीसी स्टेटस, आधार अपडेट स्टेटस, कोई कंप्लेंट ट्रैक करनी हो या नई शिकायत दर्ज करनी हो आदि तमाम तरह की चीजें पूछ पाएंगे. यूआईडीएआई ने ये चैटबॉट इसलिए लॉन्च किया है ताकि लोगों को बेहतर एक्सपीरियंस मिल पाए और समय पर जो जानकारी उन्हें चाहिए वो बिना मुश्किल के मिल जाएं. इस संबंध में यूआईडीआई ने एक ट्वीट भी किया है. अगर आप इस नए AI टूल को यूज करना चाहते हैं तो फोटो में दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करके ये काम कर सकते हैं.
#ResidentFirst#UIDAI’s New AI/ML based chat support is now available for better resident interaction!
— Aadhaar (@UIDAI) February 14, 2023
Now Residents can track #Aadhaar PVC card status, register & track grievances etc.
To interact with #AadhaarMitra, visit- https://t.co/2J9RTr5HEH@GoI_MeitY @PIB_India pic.twitter.com/fHlVd0rXTv
हमने व्यक्तिगत तौर पर इस आधार मित्र एआई से ये सवाल पूछा कि पीवीसी आधार कार्ड क्या है तो इसके जवाब इस चैटबॉट ने एक वीडियो दिखाई. इस मामलें में ये चैटबॉट चैट जीपीटी से भी बढ़िया है क्योकि चैट जीपीटी आपको वीडियो नहीं दिखता है. ये सिर्फ टेक्स्ट में ही जवाब देता है जबकि आधार मित्र वीडियो भी दिखा रहा है ताकि लोग अच्छे से चीजें समझ पाएं.
इस तरह कर पाएंगे यूज
सबसे पहले आप uidai.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. होम पेज पर आपको बॉटम राइट में 'आधार मित्र' बॉक्स दिखेगा. इस पर क्लिक करें. अब आपको जो भी सवाल चैटबॉट से पूछना है वो सर्च बॉक्स में लिखें. एंटर दबाते ही आपको आपके सवाल का जवाब चैटबॉट दे देगा.
यह भी पढ़ें: अप्रैल में लॉन्च हो सकता है नया MacBook Air, कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा ये फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)