ब्रिटेन के एक 23 वर्षीय इंजीनियर जेय रॉबिन्सन ने गूगल अर्थ और स्नैपचैट की मदद लेकर अपनी चोरी हुई कार वापस खोज ली. हालांकि वे सिर्फ एक ही कार टेक्नोलॉजी के माध्यम से अभी रिकवर कर पाए हैं. दरअसल, हुआ ये कि जब एक रोज रॉबिन्सन सुबह ऑफिस जाने के लिए घर से निकल रहे थे तो उन्होंने देखा कि घर के बाहर खड़ी उनकी दो गाड़ियां, एक सीट और एक फॉक्सवैगन गोल्फ बाहर से गायब है. वे तुरंत पुलिस के पास पहुंचे जहां से उन्हें कोई तत्काल मदद नहीं मिली. लगातार 2 दिन तक उन्होंने पुलिस को कॉल किया लेकिन उन्हें कोई अपडेट नहीं मिला.  


जब इंजीनियर को कोई भी सहायता पुलिस की ओर से नहीं मिली तो उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपनी आपबीती ऑनलाइन साझा की.  इंजीनियर ने लिखा कि एक दिन जब वे सुबह 6 बजे काम पर जाने वाले थे तो उन्होंने देखा कि उनके घर के बाहर खड़ी दो कारें गायब थी. उन्होंने दो तस्वीर भी पोस्ट की और लोगों से मदद की गुहार लगाई. 


दोस्त ने की मदद 


जैसे ही ये पोस्ट जेय ने शेयर की तो जेमी नाम के रॉबिंसन के एक दोस्त ने उनकी पोस्ट देखी और उन्हें बताया कि उसने सीट कार को एक व्यक्ति के स्नैपचैट स्टोरी में बिक्री के लिए देखा था. अपने दोस्त की मदद करने के लिए जेमी ने उस चोर से कांटेक्ट किया लेकिन चोर ने 2000 पाउंड की रकम मांगी.  


गूगल अर्थ का लिया सहारा


रॉबिंसन के दोस्त जेमी ने फिर टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए स्नैपचैट पर पोस्ट की गई फोटो  और वीडियो का रिवर्स इमेज सर्च शुरू किया जहां से उन्हें उस इमारत की पहचान करने में मदद मिली जहां चोरी की गई सीट कार खड़ी थी. उन्हें तस्वीर में व्हीली बिन पर हाउसिंग एस्टेट के नाम से एक महत्वपूर्ण सुराग मिला. इसके बाद उन्होंने गूगल अर्थ का उपयोग करते हुए सटीक लोकेशन का पता लगाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस तरह रॉबिंसन अपनी सीट कार को वापस पाने में सफल रहे. ये गाड़ी रॉबिंसन के बर्मिंघम स्थित घर से मात्र 6 मील की दूरी पर वेस्ट ब्रोमविच में सुनसान जगह पर पार्क की गई थी. हालांकि उनकी दूसरी कर फॉक्सवैगन गोल्फ अभी भी गायब है.


यह भी पढे़ं:


आपके पास भी है Airtel का सिमकार्ड तो अब खर्च होंगे ज्यादा रुपये, जानिए लेटेस्ट अपडेट