Apple News: आमतौर पर टेक्नोलॉजी का यूज लोगों का जीवन सरल और आसान बनाने के लिए होता है. लेकिन कभी-कभी यही टेक्नोलॉजी कुछ लोगों के लिए जीनवभर के लिए परेशानी का सबक बन जाती है. ऐसा ही कुछ मामला ब्रिटेन से सामने आया है. जहां पर एक शख्स का उसकी पत्नी से तलाक हो जाता है. जिसके बाद वो शख्स Apple कंपनी पर 6.3 मिलियन डॉलर का मुकदमा ठोक दिया है.


असल में मामला एप्पल के iMessages से जुड़ा हुआ है. यूके बेस्ड पब्लिकेशन द टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक शख्स ने खुद के तलाक होने का दोषी Apple को ठहराया है. उस शख्स के मुताबिक उसकी पत्नी को उसके और सेक्स वर्कर्स के संबंधों के बारे में पता चल गया. जिसके बाद महिला ने उसे तलाक दे दिया. उस शख्स के मुताबिक उसकी पत्नी को ये सब iMac फीचर के जरिए पता चला. जहां पर iMessages फोन से डिलीट होने के बाद भी वहां सेव थे. उस शख्स को इस फीचर के बारे में जानकारी नहीं थी, कि एप्पल का सिंक फीचर एक ही ऐपल आईडी वाले डिवाइसों पर मैसेज को सुरक्षित रखता है.


टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उस शख्स ने लंदन बेस्ड लीगल फर्म रोसेनब्लाट के जरिए Apple के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. मुकदमें में कंपनी पर उसके फंक्शन ठीक तरह से पता न होना बताया गया है.


फंक्शन के बारे में पता होता तो न होता तलाक


एप्पल पर केस करने वाले शख्स ने बताया है कि अगर उसे एप्पल के इस फंक्शन के बारे में पता होता तो उसका तलाक न होता. उसके मुताबिक उसकी पत्नी को इस बारे में काफी गलत तरीके से पता चला. अगर वो अपनी पत्नी को अच्छे से समझाते तो शायद बात बन जाती और उसकी शादी टूटने से बच जाती.


एप्पल के iMessages की वजह से हुआ तलाक
मामला दर्ज करने वाले शख्स का मानना है कि अगर आप अपने फोन से कुछ डिलीट करते हैं, और आपको बताया जाता है कि उसे हटा दिया गया है. तो आप को तो यही लगेगा न कि वो चीज हमेशा के लिए डिलीट हो चुकी है. शख्स ने कहा कि अगर मैसेज में ये लिखा होता कि इन मैसेज को केवल इस डिवाइस से डिलीट कर दिया गया है. तो भी आप समझ सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैसेज केवल इस डिवाइस में डिलीट किए गए हैं. ऐसा कहना ज्यादा साफ तौर पर इंडिकेट होता. लेकिन एप्पल में ऐसा नहीं होता.


ये भी पढ़ें-


Apple यूजर्स के लिए बुरी खबर! सिर्फ इन iPhone डिवाइस में उठा सकेंगे AI का मजा