22000mAh की बैटरी का दमदार फोन, 64MP के दो कैमरा, जानें बाकी डिटेल
Ulefone Armor 24 : Armor 24 के इस फोन को 34,401 रुपये में लॉन्च किया गया है, लेकिन कंपनी की ओर से फिलहाल इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Ulefone Armor 24 : बहुत से लोगों की डिमांड रहती है कि उनके फोन की बैटरी लाइफ 4 से 5 दिन तक चले, लेकिन ढूंढने पर भी लोगों को ऐसे स्मार्टफोन नहीं मिलते है. जिसका फायदा उठाने के लिए Ulefone ने Armor 24 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसमें 22000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. साथ ही इस फोन में 1000 लुमेन की ब्राइटनेस दी है. वहीं ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड OS पर रन करता है. अगर आप इस फोन के बारे में जानना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसके बारे में..
Armor 24 फोन की प्राइस
Armor 24 के इस फोन को 34,401 रुपये में लॉन्च किया गया है, लेकिन कंपनी की ओर से फिलहाल इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर पता कर सकते हैं.
Ulefone Armor 24 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Ulefone Armor 24 में 6.78 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है. यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है. स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसमें रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन में f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और f/1.89 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन 4G/LTE मोबाइल कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है. पावरफुल लाइट सिस्टम, पावर बैंक फंक्शनेलिटी और रग्ड डिजाइन जैसे कुछ बेहतर फीचर्स के साथ यूलेफोन आर्मर 24 आता है.
यह भी पढ़ें :
IMC 2023 : भाषाओं की दीवार होगी खत्म, 'जियो AI बेस्ड डेवलपमेंट' सॉल्यूशन करेगा ये काम