Union Budget 2024: एक बार फिर रुला सकती हैं रिचार्ज प्लान की कीमतें, बजट में किया गया ये ऐलान
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए बताया कि PCBA की ड्यूटीज में इजाफा किया गया है. इससे कस्टमर को महंगे टैरिफ प्लान्स का सामना करना पड़ सकता है.
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (23 जुलाई) को बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इनमें से एक ऐलान में बताया गया है कि Telecom Equipment पर Printed Circuit Board Assemblies (PCBA) की ड्यूटीज में बढ़ोतरी की गई है जो कि 10% से 15% तक होगा. इसका सीधा-सीधा असर मोबाइल यूजर्स पर देखने को मिल सकता है.
PCBA पर ड्यूटीज बढ़ने से Telecom Equipment की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में शॉर्ट टर्म के लिए टेलीकॉम कंपनियां एक बार फिर रिचार्ज प्लान मंहगे कर सकती है. इतना ही नहीं 5जी रोलआउट की स्पीड भी इससे धीमी पड़ जायेगी.
महंगे टैरिफ प्लान्स का करना पड़ेगा सामना
Telecom Equipment की कीमत बढ़ने की वजह से टेलीकॉम ऑपरेटर को ज्यादा ऑपरेशनल कॉस्ट देना होगा और इसी कारण कस्टमर को ज्यादा सर्विस चार्ज या महंगे टैरिफ प्लान्स का सामना करना पड़ सकता है. PCBA में बढ़ोतरी होने के चलते भारत में टेलीकॉम सेक्टर के नेटवर्क के विस्तार की रफ्तार में भी दिक्कतें आ सकती हैं.
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नेटवर्क एक्सपेंशन का काम महंगा हो जाएगा, जिससे ये काम की स्पीड धीमा कर सकता है. इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनियों पर बोझ बढ़ने के साथ ही आर्थिक बोझ भी बढ़ने वाला है, जो कि 5जी सर्विस के रोलआउट की रफ्तार को धीमा कर सकता है.
हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोलर पैनल और लिथियम बैटरी के सस्ता होने की भी बात कही है, जिससे फोन और गाड़ियों की बैटरी के दाम कम होंगे. इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स यानी TDS दर 1 फीसदी से घटकर 0.1 फीसदी की गई है. इसे लगभग शून्य ही कर दिया गया है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि मोबाइल फोन और चार्जर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी तक घटाया गया है.
यह भी पढ़ें:-
स्मार्टफोन यूजर्स की बल्ले-बल्ले! वित्त मंत्री का ऐलान- सस्ते हो जाएंगे मोबाइल फोन और चार्जर