Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार (23 जुलाई) को आम बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन और चार्जर के सस्ते होने का ऐलान किया है. निर्मला सीतारमण का कहना है कि पिछले 6 सालों में घरेलू प्रोडक्शन में काफी बढ़ोतरी हुई है.
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि घरेलू प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए ही मोबाइल पार्ट्स, गैजेट्स और PVC के निर्माण के इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर लगने वाले सीमा शुल्क में 15 फीसदी की कटौती का एलान किया गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि ग्राहकों को नया स्मार्टफोन और चार्जर खरीदना सस्ता पड़ेगा.
'मोबाइल प्रोडक्शन में हुई 3 गुना बढ़ोतरी'
सीमा शुल्क में कटौती होने के बाद अब मोबाइल फोन और चार्जर की कीमतें काफी कम हो सकती है. निर्मला सीतारमण ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में मोबाइल फोन के प्रोडक्शन में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही बजट में यह भी बताया गया है कि बिजली के तार और एक्सरे मशीन भी सस्ती कर दी जाएगी.
इससे पहले की थी यह घोषणा
आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इससे पहले सरकार ने जनवरी में स्मार्टफोन कंपोन्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाकर 10 प्रतिशत करने की घोषणा कर दी थी. अब BCD (Basic Custom Duty) में कटौती का ऐलान करने के बाद यह साफ है कि सरकार ना सिर्फ देश में स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा दे रही है बल्कि ग्राहकों को भी कम दाम के साथ राहत देने की ओर बढ़ रही है.
सरकार ने उन कंपोनेंट्स और मिनरल्स के लिए भी BCD कम कर दी है, जिनका इस्तेमाल लिथियम आयन बैटरीज बनाने के लिए किया जाता है. जो डिवाइसेज रिचार्जेबल बैटरी के साथ आते हैं उनमें लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है.
यह भी पढ़ें:-
अब और भी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखेगा Whatsapp Status, कंपनी ने रोलआउट किया नया फीचर