Instagram Feature : इंस्टाग्राम (Instagram) दुनिया के सबसे पॉपुलर (Popular) सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म में से एक है. इसे लेकर भारत में भी कम दीवानगी नहीं है. देश में करोड़ों लोग इसे यूज करते हैं. वैसे तो मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली यह कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी (Privacy) और सेफ्टी (Safety) के लिए समय-समय पर कई फीचर्स (Features) लाती रहती है, लेकिन इन सबके बाद भी इसमें कई ऐसी कमियां हैं जिनका फायदा असामाजिक तत्व उठाते हैं और दूसरों को परेशान करते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर अनजान लोगों द्वारा वीडियो कॉल (Video Call) करने की समस्या सबसे बड़ी है. इस तरह की घटना लड़कियों के साथ ज्यादा होती है. आज हम आपको बताएंगे ऐसा ट्रिक (Trick) जिससे आप अनजान प्रोफाइल (Unknown Profile) से आने वाले वीडियो कॉल को रोक सकते हैं.


इस तरह रोक सकते हैं अनजान वीडियो कॉल


अगर आप इंस्टाग्राम (Instagram) पर अनजान लोगों की वीडियो कॉल (Stop Video Call) को रोकना चाहते हैं तो इस स्टेप्स (Steps) को फॉलो करें.



  • सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें.

  • इसके बाद अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें.

  • अब राइट साइड में बने तीन लाइन पर क्लिक करें. आपके सामने राइट साइड में कई ऑप्शन आ जाएंगे.

  • इसमें सबसे नीचे दिए गए सेटिंग (Setting) विकल्प पर क्लिक करें.

  • सेटिंग पर क्लिक करते ही आपके सामने दूसरा ऑप्शन नोटिफिकेशन का होगा. इस पर क्लिक कर दें.

  • नोटिफिकेशन (Notifications) पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से कई विकल्प आ जाएंगे. आपको इनमें से डायरेक्ट मैसेज एंड कॉल (Direct Message and Call) पर क्लिक करना है.

  • यहां आपको वीडियो चैट वाले हिस्से में जाना है. अगर आपको उन लोगों की वीडियो कॉल से आपत्ति नहीं जिन्हें आप फॉलो करते हैं तो From People I Follow पर टिक करना है. अगर आप किसी से भी वीडियो कॉल नहीं चाहते हैं तो Off वाले ऑप्शन पर टिक करके बाहर आ जाएं.

  • इसी तरह की सेटिंग (Setting) आप अनजान लोगों से मिलने वाले मैसेज (Message) और रूम (Room) ऑप्शन के लिए चुन सकते हैं.