(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Upcoming Phones: स्मार्टफोन लवर्स की मौज! अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे कई धमाकेदार फोन, यहां देखें लिस्ट
Upcoming phone launching: अगले हफ्ते कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें iQOO Neo 9s Pro, Infinix GT 20 Pro, Realme GT 6T, Oppo Reno 12 और POCO F6 5G शामिल हैं.
Upcoming phone in Next Week: स्मार्टफोन लवर्स की मौज होने वाली है क्योंकि मई के आने वाले दिनों में कई फोन लॉन्च होने वाले हैं. इनमें iQOO, Infinix,Realme, POCO, Oppo जैसे ब्रैंड्स के फोन शामिल हैं. ये फोन अगले एक हफ्ते के दौरान भारत में लॉन्च होंगे, जो कि बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत में लॉन्च किए जाएंगे.
इन स्मार्टफोन्स में आइकू और ओप्पो अपने स्मार्टफोन्स चीन में पेश करेगी जबकि बाकी कंपनी के फोन भारत में ही लॉन्च किए जाएंगे. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से फोन शामिल हैं
iQOO Neo 9s Pro
आइकू का यह फोन 20 मई यानी कल लॉन्च होने जा रहे है. इस फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कई लीक डिटेल्स और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं. इस फोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक हो सकता है. यह फोन MediaTek Dimensity 9300 Plus चिपसेट से लैस होने वाला है. फोन में पावर के लिए 5160mAh की बैटरी मिलने वाली है.
Infinix GT 20 Pro
अगला फोन Infinix GT 20 Pro है, जिसे भारत में 21 मई को लॉन्च किया जायेगा. लॉन्चिंग से पहले ही फोन की प्राइस डिटेल्स का खुलासा खुद कंपनी ने किया. इनफिनिक्स के इस फोन में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि एक गेमिंग सेंट्रिक डिवाइस है. इसमें डेडिकेटेड X5 टर्बो गेमिंग चिप भी लगाई गई है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5,000 की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.
Realme GT 6T
इसके बाद तीसरा फोन Realme GT 6T है, जो कि भारत में 22 मई को लॉन्च होने जा रहा है. इस फोन में आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं. इस फोन में प्रोसेसर के लिए स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाव किया गया है. फास्ट चार्जिंग के लिए फोन में 5500 एमएएच बैटरी मिलती है. यह फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर उपलब्ध होगा. साथ ही रियलमी की अपनी वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी उपलब्ध होगा.
Oppo Reno 12
अगला फोन Oppo Reno 12 है. इस फोन को भारत में 23 मई को लॉन्च किया जाने वाला है. फोन को लेकर अब तक कई लीक डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. इसमें 6.7 इंच OLED पैनल बताया गया है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा. इसके अलावा फोन रियर में 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आने वाला है. साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा जिसमें 2X ऑप्टिकल जूम होगा.
POCO F6 5G
ओप्पो के बाद अगला फोन पोको का है. पोको भारत में 23 मई को POCO F6 5G फोन को लॉन्च करने जा रहा है, जो कि पिछले साल आए फोन F5 का सक्सेसर है. इस फोन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था. POCO F6 5G फोन के 12GB रैम वाले 5G फोन के 30 हजार रुपये में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:-