फ्लैगशिप किलर लॉन्च करने के बाद आईक्यू जनवरी में इस फोन को कर सकती है लॉन्च, डिजाइन, फोटो और कीमत का चला पता
Upcoming Smartphone: आईक्यू ने हाल ही में भारत में IQOO 12 5G फोन लॉन्च किया है. ये मोबाइल फोन क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप पर काम करता है. अब कंपनी एक नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर ही है.
IQOO neo 9 Pro: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यू ने भारत में हाल ही में आईक्यू 12 5G फोन लॉन्च किया है. इस मोबाइल फोन को फ्लैगशिप किलर कहा जा रहा है और 2024 के शुरुआत में लॉन्च होने वाले कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन के साथ इसका कम्पेरिजन अभी से शुरू हो गया है. आईक्यू 12 में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप दी है, साथ ही इसमें 64MP का टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है. इस फोन के बाद अब कंपनी जनवरी में एक मिड रेंज स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. इसकी जानकारी टिपस्टर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर दी है. उन्होंने बताया कि कंपनी IQOO Neo9 Pro स्मार्टफोन को जनवरी में लॉन्च कर सकती है.
चीन में भी कंपनी iQOO Neo 9 सीरीज को 27 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है. इसके तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे जिसमें iQOO Neo9 Pro और iQOO Neo 9 Pro Plus शामिल है. चीन में बेस मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SOC और 50+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा. टॉप मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट कंपनी दे सकती है.साथ ही कंपनी 50+50MP के दो कैमरा इसमें देगी. दोनों ही फोन में 6.78 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले 144hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है. भारत में iQOO Neo9 Pro में MediaTek Dimensity 9300 SoC और 50+50MP के दो कैमरा मिल सकते हैं.
भारत में इतनी हो सकती है कीमत
भारत में फिलहाल केवल एक ही स्मार्टफोन इस सीरीज के तहत लॉन्च होगा जो IQOO Neo9 Pro होगा. इसकी कीमत 40,000 के आस-पास रहने की उम्मीद है. हालांकि अभी कोई आधिकारिक जानकारी इस विषय में सामने नहीं है. कंपनी इस फोन को तीसरे या चौथे हफ्ते में बाजार में उतार सकती है.
जनवरी में लॉन्च होंगे ये फोन
रेडमी नोट 13 सीरीज
Vivo X100 सीरीज
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज
वनप्लस 12 सीरीज
यह भी पढ़ें:
Year Ender 2023: वॉट्सऐप में इस साल जुड़े ये 5 कमाल के फीचर्स, आप कितने करते हैं यूज?