Upcoming Smartphone: नए साल का ये छठवां महीना चला रहा है और अब तक कई स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं. भले ही इस साल स्मार्टफोन्स की सेल अच्छी न रही हो लेकिन इसके बावजूद मोबाइल कंपनियां समय-समय पर नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं ताकि ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित किया जा सके. आने वाले कुछ हफ़्तों में बाजर में कई चर्चित फोन लॉन्च होने वाले हैं जिसमें से सबसे खास Nothing Phone 2 रहने वाला है.
आइए जानते हैं अगले कुछ हफ़्तों में कौन-कौन से स्मार्टफोन लॉन्च होने हैं.
Nothing Phone 2
ये स्मार्टफोन कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन होगा और ये 11 जुलाई को शाम 8:30 बजे लॉन्च होगा. स्मार्टफोन में ड्यूल या ट्रिपल कैमरा सेटअप, 4700 एमएएच की बैटरी, 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा. मोबाइल फोन की कीमत 40,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.
Motorola Razr 40 सीरीज
मोटोरोला 22 जून को दो फोल्डेबल फोन भारत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी Motorola Razr 40 और 40 अल्ट्रा को लॉन्च करेगी. 40 अल्ट्रा में 3.6 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी. Motorola Razr 40 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 SoC और अल्ट्रा में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है. फोटोग्राफी के लिए बेस मॉडल में 64+13MP के दो कैमरा मिल सकते हैं.
IQOO Neo 7 Pro
ये स्मार्टफोन अगले महीने 4 जुलाई को लॉन्च होगा. कंपनी ने बताया कि इस स्मार्टफोन में दो चिप होंगी जिसमें एक Snapdragon 8+ Gen 1 SoC और एक इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप होगी. मोबाइल फोन में 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले और एक फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योरिटी के लिए मिलेगा. IQOO Neo 7 Pro ऑरेंज कलर के लेदर बैक पैनल के साथ लॉन्च होगा जो फोन का लुक एनहान्स करेगा.
SamSung Galaxy Z Fold 5 और Flip 5
सैमसंग फोल्डेबल फोन मार्किट में अपनी पहचान बना चुकी है. अगले महीने कंपनी सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और फ्लिप 5 को लॉन्च कर सकती है. Galaxy Z फोल्ड 4 के मुकाबले नए मॉडल में कंपनी प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले कैमरा में बदलाव कर सकती है. फोन में Snapdragon 8 Gen 2 SoC का सपोर्ट मिल सकता है.
लीक्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में सभी फीचर्स गैलेक्सी Z फ्लिप 4 की तरह ही रहेंगे, बस कंपनी कवर डिस्प्ले का साइज थोड़ा बड़ा सकती है. फ्लिप 5 में Snapdragon 8 Gen 2 SoC और 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन कंपनी दे सकती है.
यह भी पढें: 10,000 के बजट में बेस्ट कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन