Upcoming Smartphones: भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में सितंबर में बाजार में कई सारे स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है. इसमें एप्पल आईफोन 16 सीरीज (Apple iPhone 16 Series) के साथ ही मोटोरोला रेजर 50 फ्लिप (Motorola Razr 50) स्मार्टफोन भी शामिल है. इसके साथ ही इन स्मार्टफोन्स में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश डिजाइन भी मिलेगा. आइए जानते हैं आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में.


iPhone 16 Series


बता दें कि Apple 9 सितंबर को एक इवेंट में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. इस फोन को एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. यह इवेंट कैलिफोर्निया के एपल पार्क में सुबह 10:00 PT (10:30 बजे IST) पर होगा. जानकारी के अनुसार, कंपनी इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे चार फोन्स लॉन्च करेगी.


Motorola Razr 50


Motorola का बहुप्रतिक्षित फ्लिप फोन रेजर 50 को कंपनी 9 सितंबर को लॉन्च करने वाली है. वहीं इस फोन के ज्याजातर फीचर्स भी सामने आ चुके हैं. मोटोरोला रेजर 50 में MediaTek Dimensity 7300X SoC प्रोसेसर से लैस होगा. वहीं इस फोन का एक्सटर्नल डिस्प्ले सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले होने वाला है.


Tecno Phantom V Fold 2


Tecno का फोल्डेबल सेगमेंट में एक नया फोन लॉन्च करने वाला है. जानकारी के मुताबिक, टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 को कंपनी इस महीने के अंत तक बाजार में लॉन्च कर सकती है. वहीं माना जा रहा है कि टेक्नो फैंटम वी फोल्ड (Tecno Phantom V Fold 2) को कंपनी दो रंगों में उतार सकती है. साथ ही ये आगामी स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा.


Samsung Galaxy S24 FE


सैमसंग गैलेक्सी एस24 एफई स्मार्टफोन को कंपनी इस महीने के अंतिम सप्ताह में बाजार में उतार सकती है. बता दें कि लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन को कई बार कई सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है. इसके साथ ही सैमसंग अपने एक नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए16 (Samsung Galaxy A16) पर भी काम कर रही है जिसके भी जल्द ही देश में एंट्री मारने की संभावना है.


यह भी पढ़ें:


JioCloud पर मीडिया फाइल्स अपलोड करना है बेहद आसान, बस फॉलो करें ये तरीका