Smartphone: अगले महीने नया फोन लेने की सोच रहे लोग गांठ बांध लें ये तारीखें, एक से बढ़कर एक फोन होंगे लॉन्च
Upcoming Smartphone:अपने लिए या परिवार में किसी व्यक्ति के लिए अगले महीने नया फोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो जरा के तारीखें याद कर लें. इन सभी दिन एक से बढ़िया एक हैंडसेट बाजर में लॉन्च होने वाले हैं.
Upcoming Smartphone July 2023: हर महीने की तरह अगले महीने भी बाजर में एक से बढ़िया एक फोन लॉन्च होने वाले हैं. जुलाई में कुछ ऐसे हैंडसेट कंपनियां लॉन्च करेंगी जिनका लोगों को महीनों से इन्तजार है. जैसे Nothing Phone 2 , Oneplus Nord 3 आदि. अगर आप जुलाई में नया फोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो आप नीचे बताई गई तारीखें ध्यान से अपने दिमाग में बिठा लें क्योकि तभी आप अपने लिए बेस्ट चुन पाएंगे. सभी कंपनियां अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के माध्यम से मोबाइल लॉन्च इवेंट को ऑनलाइन कवर करती हैं. ऐसे में आप घर बैठे सभी लॉन्च इवेंट को देख सकते हैं और तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं.
फायदा ये होगा कि आपको ऑफर और डिस्काउंट के बारे में भी सीधे वहीं से पता लग जाएगा. साथ ही आप समय रहते प्री-बुकिंग भी कर पाएंगे जिससे आपको फोन समय पर मिल जाएगा.
याद कर लें तारीखें
जुलाई में सबसे पहला फोन मोटोरोला 3 जुलाई को लॉन्च करेगी. कंपनी इस दिन मोटोरोला Razr 40 सीरीज को लॉन्च करेगी.
IQOO Neo 7 Pro- 4 जुलाई
Oneplus Nord 3 और CE 3- 5 जुलाई
Realme Narzo 60 सीरीज- 6 जुलाई
Samsung M34 5G- 7 जुलाई-
Nothing Phone 2- 11 जुलाई
इन 2 स्मार्टफोन का लोग महीनों से कर रहे हैं इंतजार
नथिंग फोन 2 और वनप्लस नॉर्ड 3 का लोग बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. खासकर नथिंग फोन 2 के डिजाइन को लेकर सभी एक्साइटेड हैं. कंपनी ने कुछ डिटेल्स फोन की रिवील कर दी हैं. हलाकि अभी भी कैमरा और डिजाइन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. फोन की कीमत 40,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. Nothing फोन 2 में 6.7 इंच की OLED डिस्ले, ड्यूल कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 8th प्लस 1 जनरेशन चिपसेट,4700 एमएएच की बैटरी और Swedish House Mafia Glyph Sound पैक का सपोर्ट मिलेगा.
इसी तरह लोग Oneplus Nord 3 का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी,50MP का प्राइमरी कैमरा और 120hz की डिस्प्ले मिल सकती है. टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, कम्पनी फोन को 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है जिसमें 8/128GB और 12/256GB शामिल है. टिपस्टर की माने तो फोन की कीमत क्रमश: 32,999 और 36,999 रुपये हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Tech Tips: मोबाइल से ही आप स्मार्ट टीवी को कर सकते हैं ऑपरेट, ये है एकदम आसान तरीका