WhatsApp Latest Feature: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) में एक बड़े कमाल का फीचर आ रहा है. व्हाट्सएप के इस नए अपडेट के बाद आप किसी भी ग्रुप में अपने नंबर को छिपाने में सक्षम होंगे. व्हाट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी व्हाट्सएप पर पैनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने दी है. नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल WhatsApp एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर चल रही है.
ग्रुप में छिपा पाएंगे अपना नंबर
रिपोर्ट के अनुसार, नए अपडेट के बाद जैसे ही आप किसी ग्रुप को ज्वाइन करेंगे तो आपका नंबर डिफॉल्ट (ऑटोमेटिक) रूप से हाइड (छिपा) हुआ रहेगा. इसका मतलब ग्रुप में रहते हुए भी किसी भी मेंबर को आपका नंबर नहीं दिखाई देगा, हालांकि आप चाहें तो अपनी इच्छा से अपने नंबर को ग्रुप में शेयर कर पाएंगे. WhatsApp के इस नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.17.23 पर देखा जा सकता है. इसका अपडेट गूगल प्ले-स्टोर पर भी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. नए फीचर को लेकर कहा जा रहा है कि यह एक्सक्लूसिव तौर पर WhatsApp communities के लिए पेश किया गया है.
व्हाट्सएप (WhatsApp) के इस नए फीचर के आने के बाद काफी फायदा होगा. आमतौर पर जब हम किसी ग्रुप के मेंबर बनते हैं तो उस ग्रुप के सभी मेंबर को हमारा नंबर दिख जाता है, लेकिन नए अपडेट के बाद ऐसा नहीं होगा. बता दें, यह नया फीचर व्हाट्सएप की प्राइवेसी फीचर का ही एक हिस्सा है. व्हाट्सएप प्राइवेसी के लिए एक और नए फीचर की टेस्टिंग में लगी हुई है जिसके आने के बाद हर बार नई डिवाइस में लॉगिन के लिए पुरानी डिवाइस का अप्रूवल लेना जरूरी हो जाएगा, हालांकि इस फीचर की टेस्टिंग भी बीटा वर्जन पर की जा रही है.