UPI ऐप्स से जितना चाहें क्या उतना पैसा कर सकते हैं ट्रांसफर या है कोई लीमिट? यहां जानें
लोग अलग-अलग यूपीआई पेमेंट ऐप्स के जरिए लेनदेन करते हैं. आज जानिए की अलग-अलग यूपीआई ऐप्स की डेली पेमेंट लिमिट कितनी है.
UPI Apps: इंटरनेट ने हमारी जिंदगी बेहद सरल बना दी है. आज किसी को 1 रुपया देना हो या फिर चाहे 1 लाख, एक क्लिक के माध्यम से घर बैठे हम लोगों को पैसा ट्रांसफर कर पाते हैं. बैंक में घंटों लाइन में लगने के बजाय घर बैठे लोग बड़े-बड़े बिजनेस ट्रांजैक्शन या अन्य कामकाज कर रहे हैं. लेनदेन के लिए लोग अलग-अलग यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. यूपीआई यानि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस. भारत में जिन यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है उसमें गूगल पे, फोन पे, अमेजन पे, पेटीएम आदि शामिल है. इन ऐप्स का इस्तेमाल कर लोग दूसरे की यूपीआई आईडी या बैंक अकाउंट में पैसा आसानी से ट्रांसफर कर पाते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी ये सोचा की इन यूपीआई ऐप्स की डेली लिमिट क्या है? अगर नहीं, तो आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि भारत में प्रमुख तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले यूपीआई ऐप्स की डेली पेमेंट लिमिट कितनी है. यानी आप हर दिन कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.
ऐप्स की डेली लिमिट है इतनी
पेटीएम
अगर आप लेनदेन के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो ये ऐप अपने यूजर को हर दिन 1 लाख रुपये ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है. पेटीएम में हर घंटे में आप केवल 20,000 रुपये तक ही ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा आप 1 घंटे में मैक्सिमम 5 या पूरे दिन में 20 ट्रांजैक्शन ही इस ऐप पर कर सकते हैं. लिमिट क्रॉस करने के बाद आप पेमेंट नहीं कर पाएंगे.
गूगल पे
गूगल पे अपने यूजर्स को 1 लाख की पेमेंट दिनभर में यूपीआई के जरिए करने देता है. इस ऐप में आप हर दिन केवल 10 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं.
फोन पे
फोन पे भी अपने यूजर्स को हर दिन 1 लाख रूपये ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. लेकिन, फोन पे में अन्य ऐप्स की तुलना में लोगों को ज्यादा पैसे ट्रांसफर करने की भी सुविधा मिलती है. ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी अकाउंट लिमिट क्या है. दरअसल, हर बैंक के अलग-अलग अकाउंट पर अलग-अलग लिमिट होती है.
अमेजन पे
अमेजन पे भी अपने यूजर्स को 1 दिन में 1 लाख रुपये से ज्यादा का ट्रांसफर नहीं करने देता. वही, जो यूजर्स नए हैं या उन्हें रजिस्ट्रेशन किए हुए 24 घंटे हुए हैं तो वह 5,000 रुपये ही अकाउंट से ट्रांसफर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
एयरपोर्ट के पास है आपका घर तो 2023 में तो 5G सर्विस को भूल जाइए, इस वजह से नहीं मिलेगी सेवा