What is UPI Overpayment Scam: जैसे-जैसे डिजिटल पेमेंट का दौर बढ़ता जा रहा है, वैसे ही यूपीआई फ्रॉड के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. फ्रॉड करने वाले लोग नए-नए हथकंडे अपनाकर मासूम लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और उनसे पैसे ऐंठने की फिराक में लगे रहते हैं. रिजर्व बैंक की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में डिजिटल पेमेंट फ्रॉड्स के 36 हजार 75 मामले सामने आए हैं, जो कि 2022-23 में 9 हजार 46 थे.


अगर आप भी एक यूपीआई यूजर हैं तो आपको सावधान रहने की काफी जरूरत है क्योंकि इन दिनों एक बड़ा स्कैम चल रहा है. इस स्कैम का नाम 'UPI Overpayment Scam' है. आइए जानते हैं कि ये स्कैम क्या है और इससे किस तरह से बचा जा सकता है. 


क्या है 'UPI Overpayment Scam'? 


सोचिए कि आप एक हेक्टिक डे के बीच ऑफिस में काम कर रहे हैं और अचानक आपके पास एक कॉल आता है कि और सामने वाला शख्स आपसे कहता है कि उसने आपको गलती से 20 हजार रुपये भेज दिए हैं और वो हॉस्पिटल में है. वो कहता है कि तुरंत मेरे पैसे वापिस कर दीजिए क्योंकि उसकी फैमिली में मेडिकल इमरजेंसी है. उसकी तरफ से आपको 200 रुपये भेज दिए गए होते हैं.


स्कैमर आपको इतना प्रेशराइज करता है कि आप अपना यूपीआई पेमेंट खोलकर देखते हैं और आपको लगता है कि आपके अकाउंट में पैसे आ गए हैं, लेकिन वो पैसे 20,000 हजार नहीं बल्कि 200.00 होते हैं. इस तरह ये कॉमन मिस्टेक होती है जो आप जल्दी के चक्कर में कर देते हैं. 


जब आप लंच ब्रेक में फ्री होते हैं और अपना अकाउंट बैलेंस चेक करते हैं तो पाते हैं कि तो आपको सारा खेल समझ आ जाता है. अब जाकर आपको पता चलता है कि आप स्कैम का शिकार हो चुके हैं. 


कैसे बच सकते हैं?


डिजिटल बेंकिंग प्लेटफॉर्म Freo के को-फाउंडर और सीईओ कुणाल वर्मा बताते हैं कि ये स्कैम आजकर काफी देखा जा रहा है, जिसमें फ्रॉडस्टर आपको एक छोटा अमाउंट भेजकर बड़े की मांग करता है. इसके बाद स्कैमर विक्टिम को कॉल करके उससे पैसे की मांग करता है और उसे कहता है कि गलती से उसके पास ये पैसे आए हैं, मेडिकल इमरजेंसी है, प्लीज लौटा दीजिए...


कुणाल आगे कहते हैं कि मासूम लोग स्कैमर की बातों में आ भी जाते हैं. इन स्कैम्स की बढ़ोतरी इसलिए भी हो रही है कि लोग अक्सर अपने कामों में लगे रहते हैं और इसको लेकर जांच-पड़ताल नहीं करते. लेकिन आपको सावधान होने की बेहद जरूरत है. जब भी आपके पास इस तरह की कोई कॉल आए तो तुरंत इसकी जांच करें. किसी भी चीज में जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है.


अगर आपको लगता है कि यह कोई स्कैम है तो तुरंत अपने बैंक में और यूपीआई ऐप प्रोवाइडर से शिकायत करें. इसके अलावा आप नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और साइबर सेल पर भी रिपोर्ट कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:-


108MP कैमरा, कीमत बेहद कम, दमदार बैटरी...POCO ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन