999 रुपये के फोन में मिलने लगा है UPI पेमेंट सपोर्ट, जानिए इस फोन के सभी फीचर्स
UPI Payment : नोकिया के इस फोन को 999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया है, जिसे आप कंपनी की ऑफिशियल साइट या ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं. फोन को ड्यूरेबल बनाने के लिए फोन के कई टेस्ट किए गए हैं.
![999 रुपये के फोन में मिलने लगा है UPI पेमेंट सपोर्ट, जानिए इस फोन के सभी फीचर्स UPI payment support has started available in phones priced at Rs 999 know all the features of this phone 999 रुपये के फोन में मिलने लगा है UPI पेमेंट सपोर्ट, जानिए इस फोन के सभी फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/527eefdb62cd25781d9336a83cca28811698373095015852_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPI Payment : अभी तक यूपीआई पेमेंट केवल स्मार्टफोन के जरिए ही होता था, लेकिन अब फीचर फोन में भी ये सुविधा मिलना शुरू हो गई है. आपको बता दें हाल ही में HMD ग्लोबल ने भारतीय मार्केट में अपना नया अफोर्डेबल फीचर फोन Nokia 105 Classic लॉन्च किया है, जिसमें इन बिल्ट यूपीआई एप्लीकेशन दी गई है.
इन यूजर्स को होगा फायदा
नोकिया के इस अफोर्डेबल फोन में यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन आने से उन यूजर्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा जो स्मार्टफोन अफोर्ड नहीं कर सकते. आपको बता दें आज के समय में नगद भुगतान की जगह लोग यूपीआई से पेमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं. Nokia 105 Classic फोन को के चार वेरिएंट्स उतारे गए हैं, सिंगल सिम, डुअल सिम, फोन विद चार्जर और फोन विद आउट चार्जर. आइए अब फोन की कीमत और फोन में दिए गए फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Nokia 105 Classic के फीचर्स
800 एमएएच की बैटरी के साथ उतारे गए इस फीचर फोन में ढेरों कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. 999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारे गए इस फीचर फोन में वायरलेस एफएम रेडियो दिया गया है, इसका मतलब कि इस डिवाइस में आपको एफएम सुनने के लिए वायर वाले हेडसेट लगाने की जरूरत नहीं है, आप बिना ईयरफोन लगाए भी FM सुन पाएंगे. 800 एमएएच की बैटरी इस फीचर फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो फुल चार्ज होने पर लंबे समय तक आपका साथ देगी. कंपनी ने इस फोन को एक साल के रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ उतारा है
Nokia 105 Classic की कीमत
नोकिया के इस फोन को 999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया है, जिसे आप कंपनी की ऑफिशियल साइट या ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं. फोन को ड्यूरेबल बनाने के लिए फोन के कई टेस्ट किए गए हैं. इसके अलावा इस फोन में आप लोगों को इन-बिल्ट UPI एप्लिकेशन का फायदा मिलेगा जिसकी मदद से आप इस फीचर फोन की मदद से आसानी से यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें :
त्यौहारी सीजन में गूगल से बुक करें सस्ती फ्लाइट, पैसे की बचत के साथ मिलेंगे दूसरे ऑफर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)