UPI Transactions: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) प्लेटफॉर्म ने अक्टूबर के महीने में 7.3 बिलियन ट्रांजेक्शन को प्रोसेस किया, जो भारत में एक बंपर त्योहारी सीजन का हाइऐस्ट रिकॉर्ड है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार, UPI ने अक्टूबर में 12.11 ट्रिलियन रुपये के 7.3 बिलियन ट्रांजेक्शन को प्रोसेस किया. यूपीआई रीयल-टाइम पेमेंट में गेम चेंजर रहा है और पेमेंट का सबसे पसंदीदा विकल्प है.
सितंबर 2022 में UPI प्लेटफॉर्म ने 6.8 बिलियन ट्रांजेक्शन दर्ज किए थे. फिनटेक प्लेटफॉर्म ftcash के सह-संस्थापक और सीईओ संजीव चांडक ने कहा कि अक्टूबर में काफी त्यौहार होने के कारण ट्रांजेक्शंस की संख्या 7.3 बिलियन तक पहुंच गई. उन्होंने कहा कि, डिजिटलाइजेशन भारत को कैशलेस अर्थव्यवस्था बनने में सक्षम बना रहा है. यूपीआई ट्रांजेक्शन में बढ़ोत्तरी भारत का डिजिटलाइजेशन की दिशा में बढ़ते कदमों क दिखाती है. यह पहली बार है जब UPI ने 12 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. भारत सरकार की योजना के अनुसार एक दिन में 1 अरब ट्रांजेक्शन करने की योजना है, जो कि मौजूदा 176.42 मिलियन दैनिक ट्रांजेक्शन से बहुत ज्यादा है.
2016 में लॉन्च किया गया था UPI
2016 में लॉन्च किया गया UPI अक्टूबर 2019 में 1 बिलियन ट्रांजेक्शन को पार कर गया. FY23 में अब तक, UPI ने 75 ट्रिलियन रुपये के 44.32 बिलियन ट्रांजेक्शन को प्रोसेस किया है. लगभग 76 प्रतिशत भारतीय अब ऑनलाइन चेकआउट के दौरान यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते हैं, जबकि अधिक मिलेनियल्स (84 प्रतिशत) अब ऑनलाइन खरीदारी करते समय यूपीआई का उपयोग कर रहे हैं.
डिजिटल रुपया
वहीं दूसरी ओर, भारतीय रिजर्व बैंक आज थोक खंड के लिए भारत में डिजिटल रुपये का एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है. ये मुद्राएं केंद्रीय बैंक द्वारा जारी की जाएंगी.
यह भी पढ़ें-