भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का सर्वर डाउन हो गया था, जो अब रिस्टोर कर लिया गया है. यूजर्स को Phonepe, Google Pay समेत अन्य पेमेंट्स ऐप्स से पैसे भेजने और रिसीव करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी. लोगों ने शिकायत की कि उनके यूपीआई पेमेंट फेल हो रहे हैं या बहुत देर से प्रोसेस हो रहे हैं कई बैंकों के ग्राहक को यूपीआई के जरिए पैसे भेजने और रिसीव करने में दिक्कत आ रही है. कई यूजर्स ने परेशानी का सामना किया.
कई यूजर्स ने एक्स पर लिखा कि वे यूपीआई से भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, जिससे लेन-देन प्रभावित हो रहा है. वहीं ऑनलाइन शॉपिंग और ऐप्स पर भी भुगतान फेल होने की शिकायतें आई हैं. कुछ यूजर्स ने शिकायत की कि उनके फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे ऐप्स सही से काम नहीं कर रहे.