UPI Account : देश में लोगों के साथ हो रही साइबर धोखाधड़ी और बैंकिंग स्कैम के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में जो लोगों UPI के जरिए पेमेंट करते हैं उन्हें काफी सावधानी बरतने की जरुरत है. जरा सी चूक लोगों को काफी ज्यादा भारी पड़ सकती है. ऐसा देखा गया है कि फोन चोरी हो जाने पर लोग जरुरी कदम उठाते हैं. लेकिन UPI आईडी को ब्लॉक या डिलीट करना याद नहीं रहता है. ये गलती आपके लिए काफी महंगी साबित हो सकती है. इससे आपका बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है. इस नुकसान से बचने के लिए आपको कुछ चीजों का खास ध्यान रखना है. तो चलिए जानते हैं कि फोन चोरी हो जाने पर क्या करना चाहिए, जिससे आप स्कैम से बच सकें.


फोन के चोरी होने पर क्या करें


एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया) देश में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणालियों के संचालन के लिए एक छत्र संगठन है. उसके अनुसार अगर किसी वजह से आपका फोन चोरी हो जाए, तो बिना समय गवाएं तुरंत अपनी UPI ID को ब्लॉक या डिलीट कर दें, नहीं तो आपकी UPI ID का यूज करके अकाउंट से पैसे गायब होने की संभावना ज्यादा रहती है.  


इसके बाद किसी भी स्मार्टफोन में लॉग इन करने के थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करके UPI ID को डिलीट कर दें. इसके लिए आप पेटीएम, फोनपे और गूगल पे को यूज कर सकते हैं.  


नए सिम से करें अकाउंट में लॉगइन


फोन के चोरी या खो जाने की स्थिति में सबसे पहले शिकायत दर्ज करवानी चाहिए. उसके बाद एक नया सिम कार्ड खरीद लें. नया सिम कार्ड लेने के बाद आप आसानी से अपने अकाउंट में लॉगइन कर सकेंगे. नया सिम लेने के लिए हम इस लिए बोल रहे हैं क्योंकि पेमेंट ऐप पर अकाउंट लॉग इन करने के लिए एक्टिव सिम की जरुरत होती है. बिना उसके आप लॉगइन नहीं कर पाएंगे. इस बात का भी ध्यान रखें कि सिम अपने नाम से ही खरीदें.


ये भी पढ़ें-


Upcoming Smartphones: धमाकेदार होने वाले हैं आने वाले हफ्ते, HMD-Nothing समेत इन ब्रांड्स के हैंडसेट होंगे लॉन्च