अनलिमिटेड डेटा की यूजर ने बजाई बैंड, कर ली 281GB डेटा की खपत, कंपनी ने अकाउंट किया ब्लॉक
अमेरिका में एक कंपनी ने अनलिमिटेड डेटा पैक का ऐलान किया. एक यूजर ने जब 281GB डेटा यूज कर लिया तो कंपनी ने उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया. इसे लेकर कंपनी की आलोचना हो रही है.

अमेरिका में एक यूजर ने अनलिमिटेड डेटा की बैंड बजा दी है. यहां कंपनी के ऑफर में मिले अनलिमिटेड डेटा के ऑफर में यूजर ने एक महीने में 281GB डेटा यूज कर लिया. इसके बाद कंपनी ने उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया. कंपनी के इस फैसले की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है. लोग पूछ रहे हैं कि जब अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है तो यह कंपनी ऐसा कदम क्यों उठा रही है.
क्या है मामला?
US Mobile ने पिछले महीने अपने डार्क स्टार नेटवर्क पर अनलिमिटेड डेटा देने का ऐलान किया था. हालांकि, ऐलान करने के तुरंत बाद ही कंपनी अपनी शर्तों में बदलाव करने लगी. कंपनी के सीईओ ने कहा था कि इस प्लान में 1TB तक डेटा यूज किया जा सकता है और अधिक यूज होने पर यूजर को वॉर्निंग नजर आने लगी है. इसके अलावा कंपनी ने अनलिमिटेड हॉटस्पॉट एक्सेस भी बंद कर दी थी. यानी हॉटस्पॉट के जरिए दूसरे यूजर डेटा यूज नहीं कर सकते. कंपनी की 1TB लिमिट होने के बाद भी एक यूजर ने कहा है कि 281GB डेटा यूज होते ही उसका कनेक्शन बंद कर दिया गया. उसने कहा कि उसका महीने का प्लान पूरा होने से पहले कंपनी ने उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया. यूजर ने यह भी बताया कि उसने सारा डेटा अपने डिवाइस पर यूज किया है और हॉटस्पॉट पर इसका इस्तेमाल नहीं हुआ है.
मार्केटिंग के लिए प्लान लेकर आई थी कंपनी
कंपनी ने पिछले महीने यह प्लान लॉन्च किया था, लेकिन इसकी शर्तों के बारे में स्पष्टता से जानकारी नहीं दी थी. इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर कंपनी को खरी-खोटी सुना रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अपने अपग्रेडेड नेटवर्क की मार्केटिंग के लिए यह प्लान लॉन्च किया था. हालांकि, कंपनी को फायदे की जगह इस प्लान से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-
ये किस रास्ते चला Elon Musk का Grok AI? यूजर को दी गाली, फिर बोला- 'मैं तो बस...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
