Elon Musk Claims About X Record Activity: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिकॉर्ड एक्टिविटी दर्ज की गई हैं. एक्स के मुताबिक, प्रसारण शुरू होने के बाद मिनट दर मिनट चर्चा 90 मिनट में 19 गुना हो गई. 


एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर पोस्ट करते रहते हैं. जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की प्रेसिडेंशियल डिबेट को लेकर मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया कि इस डिबेट के दौरान एक्स पर रिकॉर्ड एक्टिविटी दर्ज की गई.


मस्क ने एक्स पर किया पोस्ट 


मस्क ने एक्स डाटा की ओर से पोस्ट की गई जानकारी को रिपोस्ट करते हुए ये लिखा. इस पोस्ट में लिखा था कि डिबेट के दौरान एक्स पर दो अरब से ज्यादा इम्प्रेशन दर्ज किए गए, जिनमें 24.2 करोड़ वीडियो व्यूज और 20 लाख पोस्ट शामिल थे. 










यूजर्स ने जमकर किया पोस्ट


एक्स की ओर से शेयर की गई पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया. taralynncromp नाम की यूजर ने लिखा कि आई लव एक्स...किसी भी जानकारी को हासिल करने के लिए मेरी पहली पसंद एक्स ही है. इसके लिए थैंक्यू भी काफी नहीं है. एक यूजर Jake ने लिखा कि यह सबसे पहले एक्स पर ही ब्रॉडकास्ट होना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि डिबेट के दौरान एक्स पर बवाल मचा हुआ था. एक्स पर लाइवस्ट्रीम को भी काफी लोगों ने देखा है. 


यह भी पढ़ें:-


iPhone को चार्ज करते समय कर रहे ये गलती तो आज ही सुधार लें, वरना होगा भारी नुकसान